मेरठ के सुभाष नगर वार्ड 29 के एक नाला में गिरी कार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मेरठ: :राजीव नानू :: Date ::09.10 .2022 :मेरठ से एक बहुत ही बड़ी खबर आ रही है मामला मेरठ के सुभाष नगर वार्ड 29 का है यहां पर एक नाला है जिसकी दिवार पिछले एक साल से टूटी पड़ी है
जिसकी वजह से आएं हादसे होने सम्भावना बनी रहती है इस टूटी हुई दिवार की वजह से मगर आज भारी बरसात के चलते इस टूटी हुई दिवार की वजह एक कार नाले में जा गिरी जिसकी वजह से एक बहुत ही बड़ा हादसा होने से बाल बाल बचा दो दिन पूर्व में भी सुभाष नगर के वासियों ने इस टूटी हुई नाले की दिवार के विषय में सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था मगर शाशन प्रशासन को यह नाले की टूटी हुई दिवार नहीं दिख रही है जिसकी वजह कोई बड़ा हादसा हो सकता है यह तो एक छोटा हादसा हैं सभी सुभाष नगर के वासियों का कहना है कि इस दिवार को जल्द से जल्द शाशन प्रशासन बनवाने की कृपा करें नहीं तो इस टूटी हुई दिवार की वजह से आएं दिन हादसे होते रहेंगे और सभी ने इस हादसे से वहां के मौजूदा पार्षद पवन चौधरी को भी अवगत कराया है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |