हॉस्पिटल में हुए अग्निकांड के बाद आगरा प्रशासन एक्शन मोड़ में होटल सील
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : आगरा: :यशपाल गौतम :: Date ::09.10 .2022 : हॉस्पिटल में हुए अग्निकांड के बाद आगरा प्रशासन और आगरा विकास प्राधिकरण एक्शन मोड़ में बीते दिनों तीन होटल सील करने के बाद एक बार फिर एक्शन में दिखा एड़ीए शुक्रवार को ताजगंज क्षेत्र में एक और होटल और जूता फैक्ट्री को किया गया सील जांच में न नक्शा पास और न फायर की मिली एनओसी, मौके पर एड़ीए अधिकारियों ने की सीलिंग की कार्यवाही फतेहाबाद रोड के कलाल खेरिया स्थित होटल सीपी रेजीडेंसी और प्रेम पुरम में ग्रीन पार्क शू प्रा लिमिटेड की तीन मंजिला फैक्ट्री को किया गया सील एड़ीए अधिकारियों ने मेजिस्ट्रेड की मौजूदगी में कार्यवाही को दिया अंजाम

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
