चोर,लुटेरों,वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में हारून गिरफ्तार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : हापुड़: :दयानन्द कुमार :: Date ::09.10 .2022 :जनपद हापुड़ के कप्तान दीपक भूकर द्वारा चोर,लुटेरों,वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियानथाना हापुड़ नगर पुलिस ने जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहें अभियान के अंतर्गत हारून पुत्र हाकम निवासी ग्राम रतुपुरा थाना सिम्भावली जिस पर मु0अ0सं0864/2022 धारा 363,376,(328)120 बी भादवि 3/4/,16/17 पोस्को एक्ट 3/(2)5 एससी/एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त को फ्रिज गंज तिराहे से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
