बारिश के चलते उत्तर प्रदेश के किसानों को हों रहा है भारी नुक्सान
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मेरठ: :राजीव नानू :: Date ::09.10 .2022 :उत्तर प्रदेश में लगातार हो बारिश के चलते उत्तर प्रदेश के किसानों को हों रहा है भारी नुक्सान लगातार भारी बारिश के चलते सभी गिर रही है ज्यादातर धान की फसल को लेकर किसान को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
लगातार धान की फसल हर जगह गिर रही है और अनुमान लगाया जा रहा है इस बार धान खेती में किसानों को भारी नुक्सान है और इस बार उत्तर प्रदेश में चावल भी कमी देखने को मिलेगा और उत्तर प्रदेश के किसानों का कहना है कि धान ही नहीं सभी फसलों को काफी नुक्सान है ज्यादा बारिश और उधर मजदूर भी काफी परेशान हैं लगातार बारिश होने से क्योंकि अगर बरसात इसी तरह होती रही तों जो मजदूर हैं भूखमरी की कगार पर पहुंच जाएगा क्योंकि कुछ मजदूर तबका ऐसा भी है जो सुबह दिन निकलने का इंतजार करता है और फिर दिन निकलते ही मजदूर करने लिए घर से शहर की तरफ जातें हैं अगर बारिश इसी तरह होती रही तों मजदूरो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा
रिपोर्टर राजीव नानू जिला मेरठ से
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |