ट्रक अनियंत्रित होकर दुकानों में जा घुसा 3 दुकाने आगे से ध्वस्त – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

ट्रक अनियंत्रित होकर दुकानों में जा घुसा 3 दुकाने आगे से ध्वस्त

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : लखीमपुर खीरी : : अमरेंद्र सिंह   :: Date :: 12 .10 .2022 :: ट्रक अनियंत्रित होकर दुकानों में जा घुसा 3 दुकाने आगे से ध्वस्त

लखीमपुर खीरी भीरा पलिया मार्ग कस्बा सुंदरवल रात्रि लगभग 2:00 बजे लखीमपुर से पलिया की तरफ तेज रफ्तार सेजा रहाट्रक अनियंत्रित होकर दुकानों में जा घुसा 3 दुकाने आगे से ध्वस्त चालक व परिचालक दोनों बाल बाल बचे सुंदरवल चौराहे पर बनी 3 दुकाने जिनके मालिक नसीर अहमद ट्रेलर मुजफ्फर खान व एहसान खान इन तीन लोगों की दुकानें आगे से बिल्कुल ध्वस्त हो गई है ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी अगर दिन का समय होता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था कई जाने जा सकती थी इन तीनों दुकान मालिकों ने चौकी सुंदरवल पर रिपोर्ट दर्ज करा दी है ट्रक चालक गुलफाम ने बताया की ट्रक मुरादाबाद का है मालिक का नाम शाबान है ट्रक का नंबर यूपी 21 बीएन 1175 है ट्रक चालक ने बताया की वह ट्रैक कोगुलरिया चीनी मिल लेकरजा रहा था।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

लखीमपुर खीरी भीरा पलिया मार्ग कस्बा सुंदरवल रात्रि लगभग 2:00 बजे लखीमपुर से पलिया की तरफ तेज रफ्तार सेजा रहाट्रक अनियंत्रित होकर दुकानों में जा घुसा 3 दुकाने आगे से ध्वस्त चालक व परिचालक दोनों बाल बाल बचे सुंदरवल चौराहे पर बनी 3 दुकाने जिनके मालिक नसीर अहमद ट्रेलर मुजफ्फर खान व एहसान खान इन तीन लोगों की दुकानें आगे से बिल्कुल ध्वस्त हो गई है ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी अगर दिन का समय होता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था कई जाने जा सकती थी इन तीनों दुकान मालिकों ने चौकी सुंदरवल पर रिपोर्ट दर्ज करा दी है ट्रक चालक गुलफाम ने बताया की ट्रक मुरादाबाद का है मालिक का नाम शाबान है ट्रक का नंबर यूपी 21 बीएन 1175 है ट्रक चालक ने बताया की वह ट्रैक कोगुलरिया चीनी मिल लेकरजा रहा था।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!