किसान अतिवृष्टि से हुए नुकसान की सूचना फसल बीमा कंपनी के टोलफ्री नम्बर 180088868 पर दें – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

किसान अतिवृष्टि से हुए नुकसान की सूचना फसल बीमा कंपनी के टोलफ्री नम्बर 180088868 पर दें

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मैनपुरी   :: अवनीश कुमार   :: Date :: 14 .10 .2022 :: किसान अतिवृष्टि से हुए नुकसान की सूचना फसल बीमा कंपनी के टोलफ्री नम्बर 180088868 पर दें

मैनपुरी 13 अक्टूबर, 2022- उप कृषि निदेशक डी.बी. सिंह ने जनपद के कृषकों को सूचित करते हुए कहा है कि अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की सूचना फसल बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 180088868 पर दें। जिससे फसल का सर्वे कृषि विभाग, फसल बीमा कंपनी के प्रतिनिधि तथा राजस्व कर्मी के साथ संयुक्त रूप से किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस संबंध में फसल बीमा कंपनी के जिला एवं तहसील स्तर पर कायर्रत कमर्चारी कौशलेंद्र कुमार, जिला प्रबंधक ए.आई.सी. के मो.न. 8006429711, विपिन कुमार तहसील मैनपुरी के मो.न. 7983858299,

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

मैनपुरी 13 अक्टूबर, 2022- उप कृषि निदेशक डी.बी. सिंह ने जनपद के कृषकों को सूचित करते हुए कहा है कि अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की सूचना फसल बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 180088868 पर दें। जिससे फसल का सर्वे कृषि विभाग, फसल बीमा कंपनी के प्रतिनिधि तथा राजस्व कर्मी के साथ संयुक्त रूप से किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस संबंध में फसल बीमा कंपनी के जिला एवं तहसील स्तर पर कायर्रत कमर्चारी कौशलेंद्र कुमार, जिला प्रबंधक ए.आई.सी. के मो.न. 8006429711, विपिन कुमार तहसील मैनपुरी के मो.न. 7983858299, सुमित कुमार भोगांव के मो.न. 8979487293, विश्व दीपक कुरावली के मो.न. 9560368345, अवनीश सिंह घिरोर के मो.न. 9627457348, विजेंद्र बाथम करहल के मो.न. 8218254973, बृजमोहन सिंह किशनी के मो.न. 9871553701 तथा राजकीय कृषि बीज भंडार प्र. मैनपुरी, जागीर के मो.न. 8218000981, राजकीय कृषि बीज भंडार प्र. कुरावली के मो.न. 8868030290, राजकीय कृषि बीज भंडार प्र. घिरोर के मो.न. 7669768182, राजकीय कृषि बीज भंडार प्र. बेवर के मो.न. 8923893347, राजकीय कृषि बीज भंडार प्र. किशनी के मो.न. 7923786633, राजकीय कृषि बीज भंडार प्र. सुल्तानगंज के मो.न. 994583392, राजकीय कृषि बीज भंडार प्र. करहल के मो.न. 8868921227, राजकीय कृषि बीज भंडार प्र. बरनाहल के मो.न. 9719024674 पर सम्पर्क कर अतिवृष्टि से हुई हानि के संबंध में जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!