हर दिन-हर घर आयुवेर्द’’ कर्यक्रम कक्षा 9 से 12 तक विद्यार्थियों का भाषण प्रतियोगिता कर्यक्रम
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मैनपुरी :: अवनीश कुमार :: Date :: 14 .10 .2022 :: हर दिन-हर घर आयुवेर्द’’ कर्यक्रम कक्षा 9 से 12 तक विद्यार्थियों का भाषण प्रतियोगिता कर्यक्रम
हर दिन-हर घर आयुवेर्द’’ कर्यक्रम हेतु कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों का भाषण प्रतियोगिता कर्यक्रम होगा मैनपुरी 13 अक्टूबर, 2022- क्षेत्रीय अयुवेर्दिक एवं यूनानी अधिकारी डा. श्वेता वैश्य ने बताया कि आयुष मंत्रालय द्वारा आयुवेर्द जागरूकता हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सप्तम आयुवेर्द दिवस 23 अक्टूबर-2022 के उपलक्ष्य में ’’हर दिन-हर घर आयुवेर्द’’ कायर्क्रम के अन्तगर्त ’’मेरे दैनिक जीवन में अयुवेर्द की उपयोगिता’’ विषय पर जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा 09-12 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा आयुवेर्द विषय पर भाषण प्रतियोगिता दि. 14 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे सुदिति ग्लोबल एकेडमी में आयोजित की जायेगी।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
हर दिन-हर घर आयुवेर्द’’ कर्यक्रम हेतु कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों का भाषण प्रतियोगिता कर्यक्रम होगा मैनपुरी 13 अक्टूबर, 2022- क्षेत्रीय अयुवेर्दिक एवं यूनानी अधिकारी डा. श्वेता वैश्य ने बताया कि आयुष मंत्रालय द्वारा आयुवेर्द जागरूकता हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सप्तम आयुवेर्द दिवस 23 अक्टूबर-2022 के उपलक्ष्य में ’’हर दिन-हर घर आयुवेर्द’’ कायर्क्रम के अन्तगर्त ’’मेरे दैनिक जीवन में अयुवेर्द की उपयोगिता’’ विषय पर जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा 09-12 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा आयुवेर्द विषय पर भाषण प्रतियोगिता दि. 14 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे सुदिति ग्लोबल एकेडमी में आयोजित की जायेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |