बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान मे एक दिवसीय पद यात्रा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मध्य प्रदेश :: कुमेर सिंह आंवले :: Date :: 14 .10 .2022 :: बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान मे एक दिवसीय पद यात्रा
सीहोर/बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान मे एक दिवसीय पद यात्रा दिनांक 13/10/2022 दिन गुरुवार समय 11बजे गोपालपुर बस स्टैंड से प्रारंभ होकर इटारसी इटावा बडनगर पाडागाव नयागाव गिल्लौर बोरखेडा रूजनखेडी होते हुए नगर नसरूल्लागंज के मुख्य मार्ग से गुजरते हुए समय 4बजे तहसील परिसर मे अनुविभागीय दण्ड अधिकारी महोदय जी नसरूल्लागंज को महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया आयोजक बहुजन समाज पार्टी बुदनी जिला सीहोर संजीव बौद्ध जे पी दोहरे जे पी मेहरा कोमल नागर ओर भी पार्टी के अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
सीहोर/बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान मे एक दिवसीय पद यात्रा दिनांक 13/10/2022 दिन गुरुवार समय 11बजे गोपालपुर बस स्टैंड से प्रारंभ होकर इटारसी इटावा बडनगर पाडागाव नयागाव गिल्लौर बोरखेडा रूजनखेडी होते हुए नगर नसरूल्लागंज के मुख्य मार्ग से गुजरते हुए समय 4बजे तहसील परिसर मे अनुविभागीय दण्ड अधिकारी महोदय जी नसरूल्लागंज को महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया आयोजक बहुजन समाज पार्टी बुदनी जिला सीहोर संजीव बौद्ध जे पी दोहरे जे पी मेहरा कोमल नागर ओर भी पार्टी के अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |