यूपी बाढ़ की चपेट में 37 लाख से अधिक छात्र PET की निकले देने परीक्षा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

यूपी बाढ़ की चपेट में 37 लाख से अधिक छात्र PET की निकले देने परीक्षा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

शनिवार और इतवार को PET की परीक्षा का हुआ आयोजन सभी केन्द्रो पर सुरक्षा बढ़ाई गयी। यूपी बाढ़ की चपेट में हैं और 37 लाख से अधिक छात्र PET की परीक्षा देने निकले हैं प्रश्नपत्र हल करने से बड़ी चुनौती सेंटर तक पहुँचना है। छात्रों की निरंतर माँग के बाद भी ना परीक्षा टाली गयी ना यातायात के पुख्ता इंतजाम किए गए शायद ‘हवाई निरीक्षण’ से ‘जमीनी मुद्दे’ नहीं दिखते  है फिर हाल परीक्षा शांतिपूर्ण करायी गयी। बेरोजगार छात्र हुए परेशान शहरों में लगा जाम। लॉक डाउन के बाद इतनी बड़ी संख्या में पहली बार घर से निकले छात्र परीक्षा देने।

प्रश्नपत्र हल करने से बड़ी चुनौती सेंटर तक पहुँचना है। छात्रों की निरंतर माँग के बाद भी ना परीक्षा टाली गयी ना यातायात के पुख्ता इंतजाम किए गए शायद ‘हवाई निरीक्षण’ से ‘जमीनी मुद्दे’ नहीं दिखते  है परीक्षार्थियों ने लगाया आरोप।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!