ङीजल चोरी की घटना का विङियो सीसीटीवी कैमरे में कैद
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : लखीमपुर खीरी :: अमरेंद्र सिंह :: Date :: 17 .10 .2022 :: ङीजल चोरी की घटना का विङियो सीसीटीवी कैमरे में कैद
थाना खीरी ओयल चौकी क्षेत्र के अंतर्गत लखीमपुर-सीतापुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग के निकट जिंदबाबा मजार के पास लगभग बीती रात 3:30 बजे कार सवारों अज्ञात चोरों ने सिद्ध विनायक इंडियन ऑयल पैट्रोल पंम्प पर अपनी कार खड़ी कर शेखर जयसवाल की तीन प्राईवेट बसों व एक डीजल टैंकर से लगभग 850 सौ लीटर डीजल चोरी कर ले गए चोर (1)बस यूपी 31.एटी 4037 से लगभग 200 लीटर(2) यपी31.एटी 9457 से लगभग 250 लीटर (3) यूपी 31.एटी4599 से लगभग200 (4) यूपी 31.एटी 7135 लीटर ङीजल टैंकर से लगभग 200 लीटर ङीजल चोरी की घटना का विङियो सीसीटीवी कैमरे में कैद पिङित पेट्रोल पम्प मालिक शिखर जयसवाल ने थाना व चौकी पर पहुंचकर शिकायती प्रार्थना देकर कार्यवाही की मांग की है।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
थाना खीरी ओयल चौकी क्षेत्र के अंतर्गत लखीमपुर-सीतापुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग के निकट जिंदबाबा मजार के पास लगभग बीती रात 3:30 बजे कार सवारों अज्ञात चोरों ने सिद्ध विनायक इंडियन ऑयल पैट्रोल पंम्प पर अपनी कार खड़ी कर शेखर जयसवाल की तीन प्राईवेट बसों व एक डीजल टैंकर से लगभग 850 सौ लीटर डीजल चोरी कर ले गए चोर (1)बस यूपी 31.एटी 4037 से लगभग 200 लीटर(2) यपी31.एटी 9457 से लगभग 250 लीटर (3) यूपी 31.एटी4599 से लगभग200 (4) यूपी 31.एटी 7135 लीटर ङीजल टैंकर से लगभग 200 लीटर ङीजल चोरी की घटना का विङियो सीसीटीवी कैमरे में कैद पिङित पेट्रोल पम्प मालिक शिखर जयसवाल ने थाना व चौकी पर पहुंचकर शिकायती प्रार्थना देकर कार्यवाही की मांग की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
