बेमौसम बारिश ने अन्नदाताओं को रोने पर किया मजबूर – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बेमौसम बारिश ने अन्नदाताओं को रोने पर किया मजबूर

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : लखीमपुर खीरी   :: अमरनाथ   :: Date :: 17 .10 .2022 :: बेमौसम बारिश ने अन्नदाताओं को रोने पर किया मजबूर

सम्पूर्णानगर खीरी त्यौहारों के मौसम में जहां हर कोई अपने घरों को सजाने कपड़े गहने आदि खरीदने में व्यस्त है वही एक सप्ताह तक हुई बेमौसम बारिश में देश के अन्नदाता पानी में डूबी धान की फसल देख आंखों में आंसू भर कर खुद की किस्मत को कोसते नजर आ रहा है बताते चलें कि 15- 10 -2022 को जब संवाददाता ने कृष्णा नगर मिर्चिया, हंसनगर, मिलन बाजार, खजुरिया,टाटरगंज, आदि गांवों का निरीक्षण किया तो पाया कि पानी में डूबी खड़ी धान की फसल खराब हो रही है

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

सम्पूर्णानगर खीरी त्यौहारों के मौसम में जहां हर कोई अपने घरों को सजाने कपड़े गहने आदि खरीदने में व्यस्त है वही एक सप्ताह तक हुई बेमौसम बारिश में देश के अन्नदाता पानी में डूबी धान की फसल देख आंखों में आंसू भर कर खुद की किस्मत को कोसते नजर आ रहा है बताते चलें कि 15- 10 -2022 को जब संवाददाता ने कृष्णा नगर मिर्चिया, हंसनगर, मिलन बाजार, खजुरिया,टाटरगंज, आदि गांवों का निरीक्षण किया तो पाया कि पानी में डूबी खड़ी धान की फसल खराब हो रही है ऐसी दुखद स्थिति को देखकर संवाददाता द्वारा जब किसानों से सरकारी मदद के बारे में पूछा गया तो अन्नदाता ने बताया कि केवल कागजी कार्यवाही चल रही है पर असली धरातल पर कोई मदद नहीं पहुंचाई जा रही है तमाम किसानों की कई एकड़ धान की फसल का अधिकांश हिस्सा खराब हो चुका है सैकड़ों किसानों के परिवारों में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है ऐसे में सरकार को चाहिए कि आगे बढ़कर दिल खोल कर मदद करें जिससे पीड़ित किसान अपने त्यौहार खुशियों के साथ मना सके और घर-घर दीप प्रज्वलित हो सके।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!