मैनपुरी दीवाली पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु 20 तारीख तक पूर्ण करे तैयारी: एसई अतुल अग्रवाल – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मैनपुरी दीवाली पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु 20 तारीख तक पूर्ण करे तैयारी: एसई अतुल अग्रवाल

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मैनपुरी   :: अवनीश कुमार   :: Date :: 17 .10 .2022 :: मैनपुरी दीवाली पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु 20 तारीख तक पूर्ण करे तैयारी: एसई अतुल अग्रवाल

मैनपुरी –आगामी दीवाली त्योहार पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आज अधीक्षण अभियंता अतुल अग्रवाल जी ने मण्डल कार्यालय में समस्त एक्सईएन एवं एसडीओ के साथ समीक्षा वैठक कर रूप-रेखा तैयार की उन्होने निर्देश दिये कि टेस्ट टीम द्वारा सभी उपकेन्द्रो पर वीसीवी मशीनो की टेस्टिंग कराले, 33 एवं 11 केवी लाइनो की पेट्रोलिंग कराके लाइनो को छू रही।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

मैनपुरी –आगामी दीवाली त्योहार पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आज अधीक्षण अभियंता अतुल अग्रवाल जी ने मण्डल कार्यालय में समस्त एक्सईएन एवं एसडीओ के साथ समीक्षा वैठक कर रूप-रेखा तैयार की उन्होने निर्देश दिये कि टेस्ट टीम द्वारा सभी उपकेन्द्रो पर वीसीवी मशीनो की टेस्टिंग कराले, 33 एवं 11 केवी लाइनो की पेट्रोलिंग कराके लाइनो को छू रही वृक्षों की टहनियों की छटाई एवं कटाई कराले सभी ट्रान्सफार्मरो का मेन्टीनेंस कार्य कराले एवं उनके आस-पास सफाई भी कराले, क्षतिग्रस्त खम्बो को बदल वाले, नीचे एवं ढीले तारो को टाइट कराले उपकेन्द्रो पर स्थापित पावर परिवर्तको का ऑयल चेक कराले ऑयल कम होने पर वर्कशाप से पूरा करवाले उन्होने निर्देश दिये कि दीवाली तक किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी को अवकाश स्वीकृत नही किया जायेगा/ अधीक्षण अभियंता ने अवगत कराया है कि वर्कशाप टीम द्वारा उपखण्ड कार्यालय- भोगांव, किशनी, बेबर,घिरोर,करहल,बरनाहल एवं कुरावली पर 24 एवं 25 तारीख को एक-2 गाडी रिजर्व में खडी रहेगी जिसमे 16,25,63 एवं 100 केवी क्षमता के परिवर्तक उपलव्ध रहेगे जिससे शिकायत मिलने पर तुरंत परिवर्तक बदला जा सके।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!