पर्यटक मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह की कवायद पर मैनपुरी को मिली बड़ी सौगात
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मैनपुरी :: अवनीश कुमार :: Date :: 17 .10 .2022 :: पर्यटक मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह की कवायद पर मैनपुरी को मिली बड़ी सौगात
पर्यटक मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह की कवायद पर मैनपुरी को मिली बड़ी सौगात जल्द ही बनेगा मैनपुरी में संग्रहालय मैनपुरी –उत्तर प्रदेश का पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मैनपुरी को एक बड़ी सौगात मिली है जिसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है अब बहुत जल्द ही मैनपुरी में एक संग्रहालय (म्यूजियम हॉल) ऑडिटोरियम हाल बनाने के लिए लखनऊ से विभागीय टीम मैनपुरी पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी के साथ जमीन को भी चयनित कर लिया गया है।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
पर्यटक मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने की कवायद जनपद मैनपुरी में म्यूजियम हॉल संग्रहालय बनाने की कवायद विशेष तौर से पर्यटक मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने की है उन्होंने रविवार को मैनपुरी पहुंचते ही मीडिया से मिले उन्होंने मीडिया को अवगत कराया था कि अतिशीघ्र मैनपुरी को एक संग्रहालय की सौगात दी जाएगी जिसमें रामायण महाभारत काल की संपदा को संरक्षित किया जाएगा संग्रहालय में मैनपुरी में पुरातत्व परंपरा को भी संरक्षित करने का काम संस्कृत विभाग करेगा 25 से 50 करोड़ की लागत में बनेगा म्यूजियम हॉल अगर हम बात म्यूजियम ऑडिटोरियम हाल बनने की बात करें तो इस साल को बनवाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से 25 से लेकर ₹50 करोड़ रुपयों की डिमांड की गई है पर्यटक और संस्कृति विभाग की टीम ने मैनपुरी पहुंचकर किया निरीक्षण म्यूजियम ऑडिटोरियम की बात अगर हम करें तो इस हाल को अति शीघ्र बनने के लिए मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार एसडीएम मैनपुरी नवोदिता शर्मा समाजसेवी पियूष चंदेल के साथ लखनऊ से आई टीम ने मैनपुरी विधानसभा क्षेत्र में जगह का चयन किया है बजट पास होते ही अतिशीघ्र काम शुरू हो जाएगा और एक मैनपुरी को बड़ी सौगात मिलेगी इस हाल में 1000 से अधिक लोग बैठ सकेंगे इसके लिए 1 हेक्टेयर जमीन मिल गई है और एक हेक्टेयर की जमीन की तलाश चल रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
