बरेली कमिश्नर ने किया बाढ ग्रस्त इलाको का दौरा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : बदायूं :: मुहम्मद आसिफ :: Date :: 17 .10 .2022 :: बरेली कमिश्नर ने किया बाढ ग्रस्त इलाको का दौरा
जिला बदायूं 16/10/2022 बाढ़ से जलमग्न हुए गाँवों में पहुंचकर बरेली कमिश्नर सेल्बा कुमारी , जिला बदायूं से डी.एम दीपा रंजन व एस. एस. पी.डॉ ओ पी सिंह एवं आला अधिकारियो ने किया निरीक्षण , कई जिले भारी बारिश के कारण बाढ़ की चपेट में आ गए है। जिसके चलते कई जिलों में हालात बेहद खराब हो गए हैं। सभी आला अधिकारी तहसील दातागंज से सटे गांव पहुंचे बेला डाडी फिर ये काफिला थाना हजरतपुर पंहुचा जहा खुद अधिकारीयो ने ट्रेक्टर ट्राली में बैठकर पानी भरे इलाको में निरीक्षण किया , ज्ञात हो की भारी बारिश के चलते दातागंज रामगंगा पे पुल तो बने है किन्तु रास्ता जलमग्न है जिस से सभी रास्ते कई दिनों से बंद है।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
जिला बदायूं 16/10/2022 बाढ़ से जलमग्न हुए गाँवों में पहुंचकर बरेली कमिश्नर सेल्बा कुमारी , जिला बदायूं से डी.एम दीपा रंजन व एस. एस. पी.डॉ ओ पी सिंह एवं आला अधिकारियो ने किया निरीक्षण , कई जिले भारी बारिश के कारण बाढ़ की चपेट में आ गए है। जिसके चलते कई जिलों में हालात बेहद खराब हो गए हैं। सभी आला अधिकारी तहसील दातागंज से सटे गांव पहुंचे बेला डाडी फिर ये काफिला थाना हजरतपुर पंहुचा जहा खुद अधिकारीयो ने ट्रेक्टर ट्राली में बैठकर पानी भरे इलाको में निरीक्षण किया , ज्ञात हो की भारी बारिश के चलते दातागंज रामगंगा पे पुल तो बने है किन्तु रास्ता जलमग्न है जिस से सभी रास्ते कई दिनों से बंद है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |