जिलाधिकारी ने तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जन-शिकायतें सुनी – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

जिलाधिकारी ने तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जन-शिकायतें सुनी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मैनपुरी   :: अवनीश कुमार   :: Date :: 17 .10 .2022 :: जिलाधिकारी ने तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जन-शिकायतें सुनी

उपस्थित अधिकारी शिकायतों का स्वयं संज्ञान लेकर निस्तारण करें:– जिलाधिकारी मैनपुरी 15 अक्टूबर, 2022- सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर में जन-शिकायतें सुनने के दौरान जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह के सम्मुख नगला भंत नि. सवेर्श कुमार ने गांव के ही विजेन्द्र सिंह, डां गंगा सिंह, संजीव व अश्वनी द्वारा चकरोड़ संख्या-447 पर अवैध कब्जे कर आवागमन अवरूद्ध करने की शिकायत अपने शिकायती प्राथर्ना पत्रों के माध्यम से की, जिस पर उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि सावर्जनिक भूमि यथा चकरोड़, चारागाह, तालाब, विद्यालय की भूमि आदि पर कहीं भी अनाधिकृत कब्जा न रहे। क्षेत्रीय लेखपाल सुनिश्चित करें कि उनके हलके में किसी भी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न रहे।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

जहां भी चकरोड़ पर अनाधिकृत कब्जा कर मार्ग अवरूद्ध करने की शिकायतें मिल रही हैं। वहां राजस्व, पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर पैमाइश के उपरांत चकरोड़ को अतिक्रमण मुक्त करायें साथ ही चकरोड़ पर कब्जा करने वालों के विरूव्द्ध प्रभावी कायर्वाही की जाये। जन-सुनवाई के दौरान ग्राम छतारी नि. जगतपाल सिंह ने खतौनी में गलत नाम को सही कराने की मांग पर असंतोष व्यक्त करते हुये कहा कि खतौनी में गलत नाम दर्ज करने की शिकायतें भी निरतंर मिल रहीं हैं। उन्होने निदेर्शित करते हुये कहा कि नाम की प्रविष्टि करते समय पूरी सतकर्ता बरती जाये। कहीं भी इन्द्राज करते समय गलत नाम फीड न किया जाये, रजिस्टार कानूनगो सुनिश्चित करें  श्री सिंह ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि इस दिवस पर प्राप्त शिकायतों का स्वयं संज्ञान लेकर निस्तारण करें। यथासभंव मौके पर जाकर समस्या का समाधान कराया जाये यदि किसी समस्या का निधार्रित समय सीमा में निस्तारण सम्भव न हो तो शिकायती पत्र पर टिप्पणी अंकित कर वापिस किया जाये। कोई भी शिकायती प्राथर्ना पत्र किसी भी कायार्लय में अकारण लम्बित न रखें यदि किसी कायार्लय में निधार्रित समय सीमा के उपरांत कोई शिकायती प्राथर्ना पत्र अनिस्तारित पाया गया। तो सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय कर कायर्वाही होगी। उन्होने कहा कि इस दिवस पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापरक निस्तारण शासन की सवोर्च्च प्राथमिकताओं में हैं और इसकी समीक्षा निरतंर शासन स्तर से की जा रही है। इसलिए सभी अधिकारी संवेदनशील रहकर संपूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का व्यक्तिगत जिम्मेदारी मान निराकरण करें।    आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर के मु. खरगजीत नगर नि. सूरजभान गुप्ता ने पूर्व प्रधान राजेश कुमार द्वारा जमीन पर जबरन कब्जा करने, ग्राम सूरतपुर नि. भगवान दास, जिलेदार, दफेदार सिंह आदि ने गाटा संख्या-968 पर हरदेश कुमार, विमल कमार, कनौजीलाल द्वारा किये गये। अनाधिकृत अतिक्रमण को हटवाकर भूमि मुक्त कराने, दन्नाहार निवासिनी रानी ने पडौसी द्वारा घर के सामने जानवर बांधकर फैलायी जा रही गदंगी से निजात दिलाने, नगला हिम्मत निवासिनी ललिता देवी ने नाली के किनारे गांव के ही सुभाष चन्द्र यादव द्वारा अवैध रूप से किये जा रहे शौचालय का निमार्ण कार्य रूकवाने, ग्राम खुशालपुर निवासिनी सरमोदा ने पट्टे की भूमि की पैमाइश कराये जाने की मांग अपने शिकायती प्राथर्ना पत्रों के माध्यम से की, जिसे सम्बन्धित अधिकारियों को पृष्ठाकिंत कर निधार्रित समय सीमा में गुणवत्तापरक निस्तारण करने हेतु आदेशित किया।   इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. पी.पी. सिंह, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एस.एन. मौर्य, परियोजना निदेशक के.के. सिंह, तहसीलदार सदर राज कुमार, उप कृषि निदेशक डी.वी.सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अवनीश चन्द, उपायुक्त उद्योग मो. सऊद, खंड विकास अधिकारी सदर श्वेतांक पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!