नहर विभाग ने पानी रोकने के लिए नही लगाए पुल के नीचे लोहे के फाटक – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

नहर विभाग ने पानी रोकने के लिए नही लगाए पुल के नीचे लोहे के फाटक

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मैनपुरी   :: अवनीश कुमार   :: Date :: 17 .10 .2022 :: नहर विभाग ने पानी रोकने के लिए नही लगाए पुल के नीचे लोहे के फाटक

लकड़ी एवम मिट्टी का बांध बनाकर पानी रोकने के लिए टिंडेल करता है प्रयास बिछवां/मैनपुरी- कस्बा से गुजरी बेवर ब्रांच लोअर गंगा नहर पर किसानो की सिंचाई के लिए लगाए गए लोहे के फाटक धीरे धीरे कर टूट चुके है किसानो ने कई बार कस्बा नहर पर तैनात टिंडेल से कहा लेकिन आज तक नहर पुल के नीचे पानी रोकने के लिए लोहे फाटक न तो लगवाए गए न ही पुराने फाटकों की मरम्मत की गई किसनो ने जिलाधिकारी से नहर का पानी रोकने के लिए नहर में फाटक लगवाए जाने की मांग की है।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

कस्बा बिछवां से गुजरी बेवर ब्रांच लोवर गंगा नहर पुल पर किसानो के खेत की सिंचाई करने के लिए नहर विभाग द्वारा पुल के नीचे पानी रोकने हेतु लोहे के फाटक लगवाए गए जिससे किसान अपने खेत मे सिचाई कर सके लेकिन बीते 15 वर्ष से ही नहर पर लगे लोहे के फाटक धीरे धीरे टूटने लगे आज आलम ये हो चुका है कि नहर पुल में पानी निकास के लिए चार द्वार बनाये गए चारो द्वारों में पानी रोकने हेतु लोहे के फाटक लगाए गए , लेकिन सिर्ग एक ही द्वार में लोहे का टूटा हुआ फाटक बचा हुआ है बाकी तीन द्वारों का पानी मिट्टी कचड़ा एवम लकड़ी डालकर रोका जा रहा है पानी रोकने अन्य कोई उपाय नही बचा है जिससे पानी रोका जा सके व किसानों की फसल की सिचाई सही से की जा सके ग्रामीण प्रदीप कुमार रामप्रकाश विपिन कुमार राम खिलाड़ी भैया लाल विनीत सिह जैन पाल रविन्द्र सिंह मालिखान शिव कुमार देशराज मनोज कुमार राजेश कुमार विजीत सिंह गंधर्व सिंह संदीप कुमार बृजमोहन सहित कई किसानों ने पुल के नीचे जिलाधिकारी से फाटक लगवाए जाने की मंग की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!