मंत्री जयवीर सिंह 15 अक्टूबर को जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मैनपुरी :: अवनीश कुमार :: Date :: 17 .10 .2022 :: मंत्री जयवीर सिंह 15 अक्टूबर को जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं
मैनपुरी 14 अक्टूबर, 2022- प्रदेश के पयर्टन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह दि. 15 अक्टूबर को जनपद भ्रमण पर पधार रहे हैं। पयर्टन मंत्री दि. 15 अक्टूबर को प्रातः 09.15 बजे शिविर कायार्लय निकट रेलवे क्रांसिंग करहल रोड पर स्थानीय प्रशासन द्वारा नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में जन-समस्याएं सुनेंगे।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
मैनपुरी 14 अक्टूबर, 2022- प्रदेश के पयर्टन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह दि. 15 अक्टूबर को जनपद भ्रमण पर पधार रहे हैं। पयर्टन मंत्री दि. 15 अक्टूबर को प्रातः 09.15 बजे शिविर कायार्लय निकट रेलवे क्रांसिंग करहल रोड पर स्थानीय प्रशासन द्वारा नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में जन-समस्याएं सुनेंगे। अपरान्ह 02 बजे शिवसदन कोठी प्राइमरी स्कूल छपट्टी में सतीश सिंह राठौर पूवर् एमएलसी के आवास पर आयोजित कायर्क्रम में प्रतिभाग करेंगे। अपरान्ह 02ः30 बजे बिछवां रोड जूनियर हाईस्कूल के पास करीमगंज में श्री श्री 1008 सियाराम दास जी महाराज के कर-कमलों द्वारा स्थापित 85वें श्री आदर्श रामलीला के आयोजित कायर्क्रम में प्रतिभाग करने के पश्चात अपरान्ह 03.15 बजे रामलीला मैदान मैनपुरी में शिशुपाल सिंह द्वारा आयोजित सुखद सत्संग समारोह में प्रतिभाग करने के पश्चात 03.45 बजे सिरसागंज के लिए प्रस्थान करेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
