थाना जावर ने अवैध गांजे के हरे पौधे कुल 04 नग वजन 6 किलो 200 ग्राम, कीमत 31000रू. जप्त
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : सीहोर :: कुमेर सिंह आंवले :: Date :: 17 .10 .2022 :: थाना जावर ने अवैध गांजे के हरे पौधे कुल 04 नग वजन 6 किलो 200 ग्राम, कीमत 31000रू. जप्त
थाना जावर ने अवैध गांजे के हरे पौधे कुल 04 नग वजन 6 किलो 200 ग्राम, कीमत 31000रू. जप्त कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस की धाराओं में की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्धारा जिले मे अवैध गतिविधियो की रोकथाम एवं मादक पदार्थो के धरपकड हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें थाना जावर अंतर्गत मुखबिर से थाना प्रभारी मदन इवने को सूचना मिली थी की ग्राम मालीपुरा में एक अज्ञात व्यक्ति के मकान के बाई और 4 हरै गांजे के पौधे लगाये गये है
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मदन इवने द्वारा पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के दिये गए निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा मोहन सारवान के मार्गदर्शन मे टीम गठित कर मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से गांजे के हरे पौधे कुल 04 नग वजन 6 किलो 200 ग्राम कीमत 31,000रू. का जप्त करने मे जावर थाना प्रभारी मदन इवने और पूरी टीम ने सफलता प्राप्त की है। एवम आरोपी को गिरफ्तार कर थाना जावर मे आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 389/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक मदन इवने, रामबाबू राठौर, सउनि जुबानसिह भूरिया, आरक्षक महेन्द्र, आरक्षक मनोज, आरक्षक बलराम, आरक्षक जगदीश,आरक्षक लाखन की सराहनीय भूमिका रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |