मैनपुरी के राजकीय विद्यालयों में सोलर पैनल स्थापना के संबंध में जिलाधिकारी ने की बैठक
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मैनपुरी :: अवनीश कुमार :: Date :: 18 .10 .2022 ::शासन की मंशा के अनुसार चयनित 11 राजकीय विद्यालयों में 05 के.वी.ए. के सोलर पैनल स्थापित कराए जाएं:– जिलाधिकारी
मैनपुरी 18 अक्टूबर, 2022- जनपद के राजकीय विद्यालयों में सोलर पैनल स्थापना के संबंध में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने ऐसे विद्यालयों के प्रधानाचार्य, जिनके यहां अभी तक विद्युत का कनेक्शन नहीं है, को तत्काल झटपट पोटर्ल पर विद्युत कनेक्शन लेने हेतु आवेदन करने के निर्देश देते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुसार चयनित 11 राजकीय विद्यालयों में 05 के.वी.ए. के सोलर पैनल स्थापित कराए जाएं। सोलर पैनल स्थापित करने हेतु शासन स्तर पर चयनित सर्वोटेक कंपनी के प्रतिनिधि जनपद में 03 दिन रुककर चयनित प्रत्येक विद्यालय में जाकर भौतिक सत्यापन करें। सत्यापन के उपरांत प्राथमिकता पर सोलर पैनल स्थापित किए जाएं। उन्होंने परियोजना अधिकारी नेडा को आदेशित करते हुए कहा कि संबंधित विद्यालयों, चयनित कंपनी से समन्वय स्थापित कर सोलर पैनल स्थापना का कार्य तत्काल कराना सुनिश्चित करें।
श्री सिंह ने कहा कि राजकीय हाई स्कूल अमरेेहा, राजकीय हाई स्कूल परौंखा, स्व. रघुवीर सिंह यादव राजकीय इंटर कॉलेज नगला हार, पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज शाहजहांपुर, राजकीय हाई स्कूल मंढेला, राजकीय हाई स्कूल रतनपुर बरा, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज करहल, पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज सहन, स्वामी सदानंद राजकीय कन्या इंटर कॉलेज किशनी, राजकीय इंटर कॉलेज रठेरा एवं राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मैनपुरी में शासन के निदेर्शानुसार छात्रों के बेहतर पठन-पाठन हेतु उक्त विद्यालयों में मूल-भूत संसाधनों जैसे वाई-फाई, स्मार्ट क्लास, छात्रों हेतु कम्प्यूटर शिक्षा, कायार्लय कायर् संचालन एवं छात्रों के लिए सुविधाओं जैसे कक्षा कक्ष में प्रकाश, पंखों आदि के संचालन हेतु बिजली की व्यापक पैमाने पर आवश्यकता होती है। जिसे दृष्टिगत रखते हुये राजकीय विद्यालयों में आनग्रिड पैनल की स्थापना होगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पी.पी. सिंह, परियोजना अधिकारी नेडा, सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, स्टाॅफ आदि उपस्थित रहे, बैठक का संचालन जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |