आगरा मुख्यालय से आई टीम ने की छापेमारी/ वकायेदारो में हंडकम्प
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मैनपुरी :: अवनीश कुमार :: Date :: 19 .10 .2022 :: आगरा मुख्यालय से आई टीम ने की छापेमारी/ वकायेदारो में हंडकम्प
मैनपुरी/ वकायेदारो से राजस्व वसूली एवं विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने हेतु विद्युत विभाग हर सम्भव प्रयास कर रहा है इसी कृम में कल रात्रि दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मुख्यालय आगरा से मुख्य अभियंता सिध्दार्थ मिश्रा एवं एजाज अहमद के नेतृत्व मे एक टीम ने देर रात्रि अधीक्षण अभियंता कार्यालय में पहुचे।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
मैनपुरी/ वकायेदारो से राजस्व वसूली एवं विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने हेतु विद्युत विभाग हर सम्भव प्रयास कर रहा है इसी कृम में कल रात्रि दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मुख्यालय आगरा से मुख्य अभियंता सिध्दार्थ मिश्रा एवं एजाज अहमद के नेतृत्व मे एक टीम ने देर रात्रि अधीक्षण अभियंता कार्यालय में पहुचेयहाँ उन्होने एसई, एक्सईएन और विजलेंस दल को लेकर मैनपुरी शहर के मोहल्ला देवपुरा,बंशीगौरा एवं आवास-विकास में पूर्व में वकाये पर कटे कनेक्शनो की क्रॉस चेकिंग की इस दौरान लगभग एक दर्जन लोग विना बिल जमा किये कनेक्शन जोड़े पाये गये सभी के विरूद्ध 138b के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई, अचानल बड़ी संख्या में टीमो को देखकर लोगो में हड़कंप मच गया/ एसई अतुल अग्रवाल जी ने कहा कि एमडी साहब के सख्त निर्देश है कि हर-हाल में विद्युत चोरी पर अंकुश लगाया जाए एवं किसी भी वकायेदार का कनेक्शन चलना नही चाहिये उन्होने वताया कि अब समय-2 आगरा एवं लखनऊ की टीमो द्वारा औचक चेकिंग की जायेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |