संपूर्णानगर से चोरी की गई बाइक नेपाल से हुई बरामद
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : लखीमपुर खीरी :: अमरनाथ :: Date :: 19 .10 .2022 :: संपूर्णानगर से चोरी की गई बाइक नेपाल से हुई बरामद
संपूर्णानगर खीरी के व्यापारी अजय गुप्ता पुत्र श्याम बिहारी गुप्ता की बाइक 13- 10- 2022 को दिन के 12:00 बजे के आसपास जुनेजा मेडिकल के बाहर से होंडा एक्स ब्लेड यूपी 31 बीबी 2172 एक नेपाली युवक द्वारा चोरी कर ली गई थी और नंबर प्लेट को गायब कर दिया गया था जिसे ढूंढने के लिए बाइक मालिक ने काफी प्रयास किया नेपाली साथियों की मदद से वह बाइक 18- 10- 2022 को बरामद कर ली गई बताते चलें कि भारत से चोरी होकर नेपाल से वापस लाना बहुत मुश्किल का काम हो जाता है अजय गुप्ता और उनके नेपाली मित्रों की मेहनत रंग लाई उन सभी का सहयोग काबिले तारीफ है चोर का पता नहीं लगाया जा सका है।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
संपूर्णानगर खीरी के व्यापारी अजय गुप्ता पुत्र श्याम बिहारी गुप्ता की बाइक 13- 10- 2022 को दिन के 12:00 बजे के आसपास जुनेजा मेडिकल के बाहर से होंडा एक्स ब्लेड यूपी 31 बीबी 2172 एक नेपाली युवक द्वारा चोरी कर ली गई थी और नंबर प्लेट को गायब कर दिया गया था जिसे ढूंढने के लिए बाइक मालिक ने काफी प्रयास किया नेपाली साथियों की मदद से वह बाइक 18- 10- 2022 को बरामद कर ली गई बताते चलें कि भारत से चोरी होकर नेपाल से वापस लाना बहुत मुश्किल का काम हो जाता है अजय गुप्ता और उनके नेपाली मित्रों की मेहनत रंग लाई उन सभी का सहयोग काबिले तारीफ है चोर का पता नहीं लगाया जा सका है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
