मैनपुरी विद्युत विभाग टीम ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मैनपुरी :: अवनीश कुमार :: Date :: 21 .10 .2022 :: मैनपुरी विद्युत विभाग टीम ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
बिजली चोरों पर की कड़ी कार्रवाई मॉर्निंग रेड में 19 पर एफआईआर दर्ज करहल- विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने हेतु विभाग ने मॉर्निंग रेड की कार्यवाही जारी है इसी कृम में आज कस्वा करहल में सुवह 4 बजे से 5 बजे तक मोहल्ला काजी, देवी रोड़ एवं गुलाव बाजार में छापेमारी की गई छापेमारी में तीन टीमे सक्रिय रही एक टीम का नेतृत्व एसडीओ सत्यनरायण जी ने किया, दूसरी टीम विजलेंस दल की रही जिसका नेतृत्व विजलेंस जेई श्याम किशोर बिन्द ने किया एवं तीसरी टीम का नेतृत्व शुभम मदेशिया व विशम्भर सिंह ने किया।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
बिजली चोरों पर की कड़ी कार्रवाई मॉर्निंग रेड में 19 पर एफआईआर दर्ज करहल- विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने हेतु विभाग ने मॉर्निंग रेड की कार्यवाही जारी है इसी कृम में आज कस्वा करहल में सुवह 4 बजे से 5 बजे तक मोहल्ला काजी, देवी रोड़ एवं गुलाव बाजार में छापेमारी की गई छापेमारी में तीन टीमे सक्रिय रही एक टीम का नेतृत्व एसडीओ सत्यनरायण जी ने किया, दूसरी टीम विजलेंस दल की रही जिसका नेतृत्व विजलेंस जेई श्याम किशोर बिन्द ने किया एवं तीसरी टीम का नेतृत्व शुभम मदेशिया व विशम्भर सिंह ने किया इस दौरान लगभग 200 घरो की डोर टू डोर चेकिंग की जिसमे 19 लोग विद्युत चोरी विभिन्न माध्यमों से करते पाये गये, जब तक लोगो की नींद खुलती तब तक टीमो ने कार्यवाही कर विद्युत थाने मैनपुरी में एफआईआर भी दर्ज करादी, एसडीओ सत्यनरायण ने वताया कि पिछ्ले कुछ समय से विभाग द्वारा कस्वा करहल में चोरी वाहुल्य क्षेत्र की रेकी कर चिन्हीकरण किया गया उसी के आधार पर सुवह अचानक छापेमारी की गई है एवं आगे भी छापेमारी जारी रहेगी/ उन्होने कहा कि विद्युत चोरी पर हर हाल में शिंकजा कस जायेगा प्रशासन भी सहयोग करेगा जिसके लिये प्रशासन के साथ रणनीति बना ली गई है आगामी समय व्यापक दल-बल के साथ कार्यवाही होगी। बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए लोगों पर हुई एफ आई आर।
1 शफीउल्लाहखां – मोहल्ला काजी
2 शकीलखां – मोहल्ला काजी
3 विपिन कुमार – मोहल्ला गुलाब बाजार
4 – राशिदा बेगम – मोहल्ला काजी
5 – मुस्तफा अली – मोहल्ला काजी
6 – निराले – मोहल्ला काजी
7 – सोहेल – मोहल्ला काजी
8 – शाहनूरखां – मोहल्ला काजी
9 – सरबीर सिंह – देवी रोड़ पंडा कॉलोनी
10 – राममूर्ति देवी – देवी रोड़
11 – रविन्द्र कुमार – पंडा कॉलोनी देवी रोड़
12 – मोबीन – मोहल्ला काजी
13 – आयुष – मोहल्ला काजी
14 – वासिरा बेगम – मोहल्ला काजी
15 – मोहम्मद असलम – मोहल्ला काजी
16 – रानी जैन – मोहल्ला काजी
17 – राममोहन – देवी रोड़
18 – अनार देवी – देवी रोड़
19 – पन्नालाल – देवी रोड़।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
