छात्र /छात्राओं ने दामोदर रमा एकादशी के शुभ अवसर पर दीप सज्जा व दीपदान कर इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

छात्र /छात्राओं ने दामोदर रमा एकादशी के शुभ अवसर पर दीप सज्जा व दीपदान कर इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मैनपुरी   :: अवनीश कुमार :: Date :: 21 .10 .2022 :: छात्र /छात्राओं ने दामोदर रमा एकादशी के शुभ अवसर पर दीप सज्जा व दीपदान कर इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया

मैनपुरी छात्र /छात्राओं ने दामोदर रमा एकादशी के शुभ अवसर पर दीप सज्जा व दीपदान कर इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया मैनपुरी – सी एस सी मेमोरियल स्कूल खरगजीत नगर मैनपुरी में आज दामोदर रमा एकादशी के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को उल्लास के साथ मनाया गया।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

मैनपुरी छात्र /छात्राओं ने दामोदर रमा एकादशी के शुभ अवसर पर दीप सज्जा व दीपदान कर इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया मैनपुरी – सी एस सी मेमोरियल स्कूल खरगजीत नगर मैनपुरी में आज दामोदर रमा एकादशी के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद स्कूली स्टाफ – रजनीश शुक्ला, खुशबू त्रिपाठी, विवेक कुमार, रंजीत शर्मा, श्वेता दुबे, प्रिया यादव, बीना सिंह, आकांक्षा गुप्ता, साक्षी सक्सेना, श्वेता मिश्रा, आसमा शाक्य, नेहा मिश्रा की मेंन्टरशिप में – निशा सिंह, कशिश, पारस गुप्ता, अभय दुबे, मोहिनी कुमारी, शिवांगी, हर्ष यादव, आयुश शाक्य, रितिका सिंह, प्रगति सिंह, प्रियांशी यादव, राखी सागर, दिव्यांशी गुप्ता आदि छात्र/छात्राओं ने इस अवसर पर दीप सुसज्जित किये तथा अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम नाथ नारायणं जानकीबल्भमं एवं हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे। हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्णा कृष्णा हरे हरे।। मंत्रों का जाप उत्साहपूर्वक किया। इस शुभ अवसर पर स्कूल के प्रबंधक- श्री धीरेंद्र सिंह चौहान निदेशक – शिव नारायण सिंह चौहान, प्रधानाचार्या श्री मती गीता चौहान ने बच्चों को सामूहिक रूप से सनातन संस्कृति एवं संस्कारों को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!