ग्रामवासियों के संग दीपोत्सव,हमारा सतत् प्रयास हरिश्चंद्र निषाद सदस्य जिला पंचायत – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

ग्रामवासियों के संग दीपोत्सव,हमारा सतत् प्रयास हरिश्चंद्र निषाद सदस्य जिला पंचायत

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : अयोध्या   :: फूलचन्द्र :: Date :: 22 .10 .2022 :: ग्रामवासियों के संग दीपोत्सव,हमारा सतत् प्रयास हरिश्चंद्र निषाद सदस्य जिला पंचायत

हर गरीब आंशियाना रहे रोशन, किसी गरीब का घर दिवाली मनाने से अछूता न रहे। बरिष्ठ शाखा प्रबंधक बडौदा यूपी बैंक -बिजेन्द्र कुमार पाण्डेय अयोध्या जिले में तारून ब्लॉक के ग्राम सभा तारडीह के अत्यंत पिछड़े गजड़ी गांव में 92 गरीब वनवासी परिवा रों के दीपावली के त्योहार पर उपहार पाकर खिल उठे चेहरे, बड़ौदा यू पी बैंक शाखा शा॑तीपुर के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक विजेंद्र कुमार पांडेय एवं जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद के संयुक्त प्रयास से दीपावली की पूजन सामग्री, दीया ,तेल ,बाती अगरबत्ती, माचिस ,मिष्ठान , लइया,चूरा आदि सामग्री वितरित की गई ।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

हर गरीब आंशियाना रहे रोशन, किसी गरीब का घर दिवाली मनाने से अछूता न रहे। बरिष्ठ शाखा प्रबंधक बडौदा यूपी बैंक -बिजेन्द्र कुमार पाण्डेय अयोध्या जिले में तारून ब्लॉक के ग्राम सभा तारडीह के अत्यंत पिछड़े गजड़ी गांव में 92 गरीब वनवासी परिवा रों के दीपावली के त्योहार पर उपहार पाकर खिल उठे चेहरे, बड़ौदा यू पी बैंक शाखा शा॑तीपुर के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक विजेंद्र कुमार पांडेय एवं जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद के संयुक्त प्रयास से दीपावली की पूजन सामग्री, दीया ,तेल ,बाती अगरबत्ती, माचिस ,मिष्ठान , लइया,चूरा आदि सामग्री वितरित की गई । बच्चों को बिस्कुट एवं टॉफी वितरित की गई। वरिष्ठ शाखा प्रबंधक विजेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि वर्ष 2018 से लगातार इस गांव में ग्रामवासियों के साथ दीपोत्सव मनाया जाता है । हमारा प्रयास है कि किसी गरीब का घर दिवाली मनाने से अछूता न रहे। इसके अलावा इस क्षेत्र में नेत्र परीक्षण व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सहित अन्य सामाजिक कार्य समय समय पर किये जाते हैं । जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर गीता एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के प्रबंधक कर्मवीर वर्मा, कैशियर जल सिंह मीणा , राम जन्म वर्मा, सत्यनारायण यादव , सत्य प्रकाश सिंह , राजेंद्र प्रसाद सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।शाखा प्रबन्धक विजेंद्र कुमार पाण्डेय व सदस्य जिला पंचायत हरिश्चन्द्र निषाद ने कार्यक्रम पर अपने विचार व्यक्त किए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!