अयोध्या जिले में पांच जून को होने वाला विरोध प्रर्दशन
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
अयोध्या (फूलचंद्र – ब्यूरो रिपोर्ट )
अयोध्या जिले में पांच जून को होने वाला विरोध प्रर्दशन
अयोध्या जिले में पांच जून को होने वाला विरोध प्रर्दशन पर होम आरेेस्ट सिस्टम पर कड़ा रूख अपनाते हुए बोलो भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहां कि सरकार होम आरेस्ट सिस्टम बन्द करें ,यह मानवाधिकार के खिलाफ है,सरकार यदि एैसा करती है तो वहुत ही निन्दनीय है यदि सरकार एैसा पुनः नृत्य करे तो उन्हे गांव मे बन्धक बनाया जाए किसानो से किया अपील किसान यूनियन यह एक अराजनैतिक संगठन है इसे राजनीति से कोई लेना देना नही है फिर भी मौजूदा सरकार राजनीत कर सत्ता का दुरूपयोग करती नजर आ रही है यदि होम आरेस्ट सिस्टम अपनाती है तो गलत एवं दुष्प्रेरणा भरा कृत्य है प्रशासन का यह कृत्य अपराधियों के साथ होना चाहिए होम अरेस्ट की परंपरा समाप्त करे सरकार वरना गिरफ्तार करने गई पुलिस बल को गांव में ही बंधक बनाएंगे किसान उक्त उद्गार संयुक्त किसान मोर्चा व भारतीय किसान यूनियन के आवाहन पर कृषि विधेयकों के 1 वर्ष पूरा होने पर आयोजित आंदोलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा, कि शासन प्रशासन भारतीय किसान यूनियन के नेताओं को होम अरेस्ट करके किसानों को आन्दोलन कमजोर कर रही है जिसका मुंह तोड़ जवाब दिया जायेगा और होम रेस्ट करने गई पुलिस बल को अब गांव के किसान भी बंधक बनाएगें राम गोपाल मौर्य बीकापुर सहित दर्जनों पदाधिकारियों को कई थानों की पुलिस द्वारा एैसा कई कृत्य व होम अरेस्ट कर रखा जा चुका है ,जिसका पुरजोर विरोध करने के साथ ही भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पदाधिकारी सहादतगंज मंदिर पर इकट्ठा होकर पंचायत किया और सरकार विरोधी नारे लगाते हुए तीनों कृषि बिलों को समाप्त करने की मांग करते हुए प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर पहुंचकर धरना देने लगे इस अवसर पर तीनो कृषि बिलों की प्रतियां जलाई गई /फाडी गई और महामहिम को संबोधित सात सूत्रीय सूत्रीय ज्ञापन अपर जिला अधिकारी को सौंपा गया।विदित है कि तीनों कृषि बिलों को 5 जून 2020 को लाया गया था जिसका 1 वर्ष पूरा होने पर भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध स्वरूप प्रतियां जलाई गई/फाड़ी गई और सात सूत्रीय ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित जिला प्रशासन को सौंपा गया आज के आंदोलन में जिला अध्यक्ष सूर्य नाथ वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी फरीद अहमद जिला उपाध्यक्ष भागीरथी वर्मा, अरविंद यादव ,संगठन मंत्री शोभाराम यादव, जिला सचिव शंकर पाल पांडे ,,उमाशंकर बर्मा जगन्नाथ पटेल, नाथूराम यादव, बाबूराम तिवारी, अजय यादव, राजमणि यादव ,रामू चंद विश्वकर्मा ,बैजनाथ निषाद, पारसनाथ वर्मा, विकास वर्मा, लक्ष्मी देवी, मंसाराम बर्मा, जगदंबा बर्मा, बैग मोहम्मद, नरेंद्र कुमार, रोहित वर्मा, विनोद कुमार, राज बहादुर वर्मा, दुर्गा प्रसाद वर्मा ,संतोष वर्मा, कैलासा ,भागवती सहित पचासो किसान कार्यकर्ता रहे सामिल|
ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |