सेवानिवृति कर्मचारी से कोई वेतन व पेंशन की भुगतान की गई धनराशि की वसूली नहीं की जा सकती – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

सेवानिवृति कर्मचारी से कोई वेतन व पेंशन की भुगतान की गई धनराशि की वसूली नहीं की जा सकती

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : बस्ती   :: सोनू राव :: Date :: 22 .10 .2022 :: सेवानिवृति कर्मचारी से कोई वेतन व पेंशन की भुगतान की गई धनराशि की वसूली नहीं की जा सकती

बस्ती नलकूप खण्ड संतकबीरनगर से सेवानिवृत्ति सर्वेयर गौरीशंकर के पेंशन प्रपत्र पर शासनादेशो के विरुद्ध जाकर अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन कार्यालय बस्ती द्वारा आपत्ति लगाए जाने से विगत 5 वर्षो से पेंशन स्वीकृति नहीं हों सका कर्मचारी क्षुब्ध होकर मा उच्चन्यायालय के शरण मे गया वहा से पेंशन स्वीकृति कर प्रस्तुत करने के आदेश पर द्वेष भावना से प्रेरित होकर पेंशन कम कर दिया गया।

 

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041 

 

बस्ती नलकूप खण्ड संतकबीरनगर से सेवानिवृत्ति सर्वेयर गौरीशंकर के पेंशन प्रपत्र पर शासनादेशो के विरुद्ध जाकर अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन कार्यालय बस्ती द्वारा आपत्ति लगाए जाने से विगत 5 वर्षो से पेंशन स्वीकृति नहीं हों सका कर्मचारी क्षुब्ध होकर मा उच्चन्यायालय के शरण मे गया वहा से पेंशन स्वीकृति कर प्रस्तुत करने के आदेश पर द्वेष भावना से प्रेरित होकर पेंशन कम कर दिया गया और अनंतिम पेंशन ही न्यायालय मे प्रस्तुत किया गया! जानकारी के मुताबिक दिनांक 31-12-2017 को सेवानिवृति होने के बाद पेंशन प्रपत्र स्वीकृति के लिए भेजा गया जिस पर 34 माह सेवानिवृत तिथि से पीछे जांच करने का अधिकार हैं परन्तु 2006 से वेतन निर्धारण त्रुटिपूर्ण बताते हुवे सशोधन हेतु वापस कर दिया गया जिसे अनावश्यक करार देते हुवे अनंतिम ग्रेचुटी भुगतान कर अनंतिम पेंशन दिया जाने लगा शासनादेशो के अनुसार दो माह के बाद ही ग्रेचुटी के रोके गए धनराशि को अवमुक्त करते हुवे पेंशन अंतिम रूप से स्वीकृति कर्ता अधिकारी स्वीकृति कर देगा परन्तु माह पांच 2020 तक।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!