फरधान थाना के अन्तर्गत गांव गूमचीनी के निवासी विनय वर्मा की गला रेत कर हत्या
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :फरधान:: महताब अंसारी :: Date :: 26 .10 .2022 ::जिला लखीमपुर खीरी से फरधान थाना के अन्तर्गत गांव गूमचीनी के निवासी विनय वर्मा की गला रेत कर हत्या
फरधान थाना क्षेत्र के गूमचीनी गांव में एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई, घर से 1 लाख रुपए लेकर बाइक पर सवार होकर जुआ खेलने जा रहा था युवक, तभी अचानक हमलावरों ने विनय वर्मा का गला रेतकर 1 लाख रुपये निकाल कर हुए फरार, खून से लथपथ युवक के तड़पने का लाइव वीडियो आया सामने, युवक का नाम विनय वर्मा है जिसकी 2 साल पहले शादी हुई थी, गांव में मचा हड़कंप सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना फरधान की पुलिस बल घटनास्थल की जांच की जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
