पराली न जलाने की गांव जाकर किया ऐलान शासन के निर्देशानुसार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : लखीमपुर खीरी :: अमरेंद्र सिंह :: Date :: 28 .10 .2022 :: पराली न जलाने की गांव जाकर किया ऐलान शासन के निर्देशानुसार
बम्हनपुर लखीमपुर खीरी पराली न जलाने की गांव जाकर किया ऐलान शासन के निर्देशानुसार निघासन तहसील मे तैनात तेज तर्रार लेखपाल लावन्य गंगवार ने ग्राम पंचायत बौधिया व कला व बम्हनपुर के सभी मजरो मे ई रिक्शा पर लाउडस्पीकर बधवाकर गांव के सभी मजरो मे जाकर किसान भाईयों को जागरूक किया है कि कोई भी किसान पराली न जलाये जिस का घर घर गली जाकर व्यापक प्रचार किया है साथ ही सभी किसानों को मिलकर समझाया है कि आप लोग अपने फसलो के अवशेष न जलाये यदि इसके बावजूद भी कोई किसान ऐसा करते पाया गया तो तहसील प्रशासन द्वारा पाँच हजार रूपये का जुर्माना व आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
बम्हनपुर लखीमपुर खीरी पराली न जलाने की गांव जाकर किया ऐलान शासन के निर्देशानुसार निघासन तहसील मे तैनात तेज तर्रार लेखपाल लावन्य गंगवार ने ग्राम पंचायत बौधिया व कला व बम्हनपुर के सभी मजरो मे ई रिक्शा पर लाउडस्पीकर बधवाकर गांव के सभी मजरो मे जाकर किसान भाईयों को जागरूक किया है कि कोई भी किसान पराली न जलाये जिस का घर घर गली जाकर व्यापक प्रचार किया है साथ ही सभी किसानों को मिलकर समझाया है कि आप लोग अपने फसलो के अवशेष न जलाये यदि इसके बावजूद भी कोई किसान ऐसा करते पाया गया तो तहसील प्रशासन द्वारा पाँच हजार रूपये का जुर्माना व आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |