गन्ने की फसल को चोरी से काट रहे व्यक्ति को बुजुर्ग ने मना किया तो उस व्यक्ति ने बुजुर्ग को ही मारा और पीटा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : लखीमपुर खीरी :: अमरेंद्र सिंह :: Date :: 28 .10 .2022 :: गन्ने की फसल को चोरी से काट रहे व्यक्ति को बुजुर्ग ने मना किया तो उस व्यक्ति ने बुजुर्ग को ही मारा और पीटा
लखीमपुर खीरी के कोतवाली क्षेत्र निघासन के ग्राम पंचायत छेदुई पतिया की जहां पर छड़ीराम मौर्या पुत्र शिवप्रशाद मौर्या उम्र लगभग 55 वर्ष जो अपने खेत में खड़ी गन्ने की फसल को शाम लगभग 4 बजे देखने गए थे वहां पर देखा की ढकवा गदियाना निवासी इशहाक उर्फ फुकना जो गन्ने की फसल को काट रहा था, जब खेत मालिक ने इशहाक को मना किया तो वह उस बुजुर्ग व्यक्ति को गंदी गंदी गालियां देने के साथ साथ मारने पीटने लगा और धारदार हथियार से उन पर वार भी करने लगा उनको जान से मारने की धमकी देने लगा, जो इस वीडियो में साफ साफ दिखाई दे रहा है इस पूरे घटना की जानकारी को थाने में प्रार्थना पत्र देकर अवगत करा दिया गया है अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन के द्वारा क्या कार्रवाई होती है और कितने हद तक उस बुजुर्ग व्यक्ति को न्याय मिलेगा।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
लखीमपुर खीरी के कोतवाली क्षेत्र निघासन के ग्राम पंचायत छेदुई पतिया की जहां पर छड़ीराम मौर्या पुत्र शिवप्रशाद मौर्या उम्र लगभग 55 वर्ष जो अपने खेत में खड़ी गन्ने की फसल को शाम लगभग 4 बजे देखने गए थे वहां पर देखा की ढकवा गदियाना निवासी इशहाक उर्फ फुकना जो गन्ने की फसल को काट रहा था, जब खेत मालिक ने इशहाक को मना किया तो वह उस बुजुर्ग व्यक्ति को गंदी गंदी गालियां देने के साथ साथ मारने पीटने लगा और धारदार हथियार से उन पर वार भी करने लगा उनको जान से मारने की धमकी देने लगा, जो इस वीडियो में साफ साफ दिखाई दे रहा है इस पूरे घटना की जानकारी को थाने में प्रार्थना पत्र देकर अवगत करा दिया गया है अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन के द्वारा क्या कार्रवाई होती है और कितने हद तक उस बुजुर्ग व्यक्ति को न्याय मिलेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |