नगर पंचायत चुनाव प्रभारी रामकरन कोरी की देखरेख में बैठक संपन्न
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : अयोध्या :: फूलचन्द्र :: Date :: 30 .10 .2022 ::नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर आशुतोष सिंह की अध्यक्षता में आज बीकापुर विकासखंड के ब्लॉक अध्यक्ष की मौजूदगी में नगर पंचायत चुनाव प्रभारी रामकरन कोरी की देखरेख में बैठक संपन्न हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि नगर पंचायत चुनाव अच्छे ढंग से लड़ा जाए तथा कोई भी वार्ड छूटने ना पाए आगामी बैठक 6/11/ 22 को पुन: सरस्वती टॉपर्स क्लासेज बीकापुर कोतवाली के प्रांगण में होने का निर्णय लिया गया जिसमें हर वार्ड से इच्छुक प्रत्याशियों का आवेदन पत्र मांगा गया है पार्टी समर्पित उम्मीदवार अपने बायोडाटा के साथ उपस्थित होने हेतु उपेक्षा की गई उक्त सिलसिले में शीतला प्रसाद सिंह ,दिलीप कुमार गौड़,राजकुमार सिंह, आशुतोष सिंह को प्रत्याशियों का चयन के लिए इच्छुक प्रत्याशियों को लेकर 6/11/ 22 को बायोडाटा के साथ कम से कम हर वार्ड से 4 4 उम्मीदवारों के साथ उपस्थित हो उक्त बैठक में जहीर हसन,राजकुमार सिंह (पीसीसी सदस्य), मातादीन निषाद ,पीसी राय ,शीतला भगत सिंह, अमानुल्लाह खान, एजाज उल हसन, दिलीप कुमार गौड़, कपिल देव पाठक, पारस पांडे ,मोहम्मद हैदर विशेष यादव, रामकिशोर पाल ,उषा कोरी ,सुमन कोरी आदि उपस्थित रहे
ब्यूरो चीफ
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |