ब्लॉक बांकेगंज ग्राम पंचायत भूड़वारा सोनू सूद क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया आयोजन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र(सम्पादक मुकेश भारती)9161507983
लखीमपुर खीरी : ( मोहम्मद सईद- ब्यूरो रिपोर्ट)
ब्लॉक बांकेगंज ग्राम पंचायत भूड़वारा सोनू सूद क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया आयोजन
ब्लॉक बांकेगंज ग्राम पंचायत भूड़वारा सोनू सूद क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया कमेटी अध्यक्ष शहीद खान रिहान खान खुश मोहम्मद कुरेशी कई दिन से मैच चल रहा था जिसमें आज समाप्त किया गया पठान क्लब राजा क्लब के मध्य खेला गया जिसमें पठान क्लब विजय हुई राजा क्लब पराजित आज क्रिकेट कई टीमों ने हिस्सा लिया गांव की और भी गांव की टीमों ने हिस्सा लिया आज फाइनल मैच हुआ बढ़िया प्रदर्शन किया जिसमें पठान क्लब ने मैच अपने हाथ कर लिया मुख्य अतिथि मोहम्मद उस्मान कुरैशी क्षेत्र पंचायत सदस्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे हम विजेता उपविजेता को इनाम वितरण किया खिलाड़ियों के नाम कैप्टन अदनान खान मैन ऑफ द मैच सुफियान खान आदिल हुसैन खान एंपायर इस्लाम का फैज खान अरबाज खान आफताब खान रिहान खान गुरुदेव वा राजा क्लब के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया मेहनत करने के बाद में वे पराजित हुए आज फाइनल मैच समाप्त हुआ
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |