डेंगू बुखार की चपेट में आने से घनश्याम कोरी की इलाज के दौरान हुई मौत
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : अयोध्या :: फूलचन्द्र :: Date :: 31 .10 .2022 :: अयोध्या जिले के तहसील क्षेत्र बीकापुर अंतर्गत गुंधौर उत्तर पट्टी गांव में डेंगू बुखार से पीड़ित घनश्याम कोरी की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों द्वारा बताया गया कि बुधवार को तबीयत खराब होने पर घनश्याम को उपचार के लिए मण्डलीय चिकित्सालय दर्शन नगर ले जाया गया।
जहाँ इमरजेंसी में तैनात डाक्टर द्वारा खराब हालत होने की दशा में भी उन्हें भर्ती न करने के बजाय औपचारिक दवा देकर घर भेज दिया गया। पीड़ित परिजनों द्वारा उनकी खराब हालत को देखते हुए उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया ,दवा उपचार के दौरान शुक्रवार शाम घनश्याम की मौत हो गई। मृतक के परिजनों का कहना है कि मण्डलीय चिकित्सालय दर्शननगर में मृतक को समय पर दवा उपचार नहीं मिल सका और मजबूरी बस प्राइवेट अस्पताल में जाना पड़ा।
गरीबी व धन अभाव के चलते सही इलाज नहीं मिल पाया, वही दूसरी तरफ ग्रामीण द्वारा बताया गया कि गांव के प्रधान प्रतिनिधि राजाराम वर्मा द्वारा पीड़ित परिवार की मदद् की गई है, मौके पर मौजूद प्रधान प्रतिनिधि ने स्वास्थ्य विभाग पर उदासीनता का आरोप लगाया ।राजाराम वर्मा द्वारा बताया गया कि ,गांव में कई लोग बुखार की चपेट में है स्वास्थ्य विभाग के कर्मीयों की लापरवाही देखी जा रही है , उन्होंने कहा मेरे द्वारा गांव में दवा छिड़काव की व्यवस्था की जा रही है, मृतक के परिजन शासन प्रशासन से आर्थिक मदद् की मांग करते नजर आ रहे है। मृतक गरीब था जो अपने पीछे पत्नी सुनीता,पुत्र अमन,अंश,आर्यन तथा पुत्री काजल को छोड़ गए है, वहीं दूसरी तरफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर की टीम द्वारा गुंधौर गांव में लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण करते देखा गया और लोगो को संचारी रोगों से बचाव के उपाय सहित व सुझाव दे दिया गया है तथा और आरोप का खंडन कर बताया कि सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा अपना कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है, स्वास्थ्य टीम मे डाक्टर संत कुमार मौर्य,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी देव प्रकाश वर्मा,आर के सिंह, के के सिंह,अखंड प्रताप सिंह शामिल रहे, मौसमी बीमारी के सम्बन्ध में डाक्टर संत कुमार मौर्य ने अपने सुझावों से अवगत कराया।
स्वास्थ्य टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच के अवसर पर गांव के प्रधान प्रतिनिधि राजाराम वर्मा,सुरेश कोरी, अजीत,प्रदीप कोरी,डाक्टर फूलचंद,सभाजीत सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोट फूलचन्द्र अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |