एसएचओ संतोष सिंह ने संभाला रौनाही थाना का चार्ज
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :अयोध्या :: गोपीनाथ रावत :: Date :: 31 .10 .2022 ::अयोध्या।जिले के क्राइम ब्रांच में तैनात रहे तेजतर्रार इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने रौनाही थाने की कमान संभाल ली है l ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व वे जिले में खंडासा, कुमारगंज तथा पूरा कलंदर आदि थानों के इंचार्ज रह चुके हैं । मुलाकात में संतोष सिंह ने बताया कि वे क्षेत्र में कानून का राज कायम रखने तथा जन सामान्य फरियादियों की समस्याएं सुनने को प्राथमिकता देंगे l उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा चाहे वह कितना भी प्रभावशाली हो।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |