केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने पलिया तहसील के ग्राम पंचायत रानी नगर में नवनिर्मित छठ घाट का किया शिलान्यास
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :पलिया :: अमरनाथ :: Date :: 30 .10 .2022 ::पलिया तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत रानी नगर में 30-10- 2022 रविवार को नवनिर्मित छठ घाट का शिलान्यास केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के कर कमलों द्वारा किया गया इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ग्राम वासियों द्वारा फूल माला एवं अंग वस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया गया ग्राम पंचायत द्वारा मांग की गई कि रानी नगर कॉलोनी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्राम पंचायत है।
पूर्व में डॉक्टर अंबेडकर गांव घोषित हो चुका है इसलिए बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना की जाए तत्पश्चात पानी में आर्सेनिक की मात्रा ज्यादा होने से पानी पीने योग्य नहीं है जिसके कारण तमाम बीमारियां फैलती हैं और ग्रामवासी बीमारी के शिकार होते हैं शुद्ध पेयजल की टंकी स्थापित करने की मांग की गयी बताते चलें कि भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बड़ी रेल लाइन को मैलानी पलिया से जोड़ने की बात कही जिससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिल सके देश के विकास की व्याख्या करते हुए मंत्री जी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में एकता में अनेकता छुपी हुई है भारत देश में विभिन्न तरह के तीज त्यौहार मनाए जाते हैं जिसमें से एक त्यौहार छठ पूजन भी है भारतीय त्योहारों के महत्व एवं हानि लाभ को बताया भारतीय संस्कृति सभ्यता का वर्णन किया ग्रांड एक्ट की जमीनों को ग्राम वासियों को दिलाने एवं सुमेर नगर में वन विभाग द्वारा जमीन खाली ना कराए जाने का आश्वासन दिया ब्लाक प्रमुख धीरेंद्र शुक्ला ने जानकारी दी कि जिस तरह रानी नगर कॉलोनी में छठ घाट का निर्माण कराया गया उसी तरह ब्लॉक के प्रत्येक ग्राम पंचायत में छठ घाट का निर्माण कराया जाएगा इस दौरान ब्लाक प्रमुख विरेंद्र शुक्ला, शैलेंद्र सिंह, डॉक्टर अश्वनी सिंह, ग्राम प्रधान राम दुलारे यादव, शिव कुमार गुप्ता उर्फ (मंटू गुप्ता ) जितेंद्र यादव, दीपक तलवार, अरविंद सिंह, संजय, शशि श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
