25000 का इनामीया पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :मैनपुरी :: अवनीश कुमार :: Date :: 31 .10 .2022 ::बेवर कुरावली में लूट की घटना को दिया था अंजाम कई मामले में था बांछित
बिछवा – सोमवार को जीटी रोड पर थाना अध्यक्ष अमित सिंह सर्विलांस व प्रभारी कोबरा पर तैनात पुलिस कर्मचारी रिंकू रावत सुरजीत वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी एक बाइक सवार युवक पुलिस के ऊपर फायर करते हुए भागा । साथ ही पुलिस से मुठभेड़ होने लगी जिसमें युवक के पैर में गोली लगी है मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी कमलेश दीक्षित अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के साथ क्षेत्राधिकारी भोगांव विजय पाल सिंह क्षेत्राधिकारी सदर क्षेत्राधिकारी कुरावली के साथ स्पेक्टर कुरावली व भोगाँव स्पेक्टर मौजूद रहे। घायल को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
थाना क्षेत्र के गांव किन्हावर मोड़ के समीप थाना अध्यक्ष अमित सिंह सर्विलांस प्रभारी कोबरा पर तैनात सिपाही रिंकू रावत सुरजीत सिंह संदिग्धों की चेकिंग कर रहे थे तभी कुरावली की तरफ से एक अपाचे सवार युवक तेजी से आ रही थी । पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो पुलिस के ऊपर फायर कर दिया जिसमें पुलिस कर्मचारी बाल-बाल बच गए।पुलिस उसका पीछा करने लगी किन्हावर गांव के समीप नहर की दूसरी पटरी पर झाड़ियों की तरफ बाइक सवार युवक वाइक लेकर भागने लगा वहां पुलिस फायरिंग शुरू हो गई पुलिस ने कई राउंड फायरिंग की जिससे 25000 का बदमाश इनानिया एहसान उर्फ अहसान टका पुत्र सोनू निवासी रोहिन्दा थाना अरनिया जनपद बुलंदशहर के पैर में गोली लगी है जिससे वह घायल हो गया घायल को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया है साथ ही उसके ऊपर 15 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है जिनमें वह वांछित है साथ ही देवर व कुरावली में हुई लूट की घटना में भी शामिल है साथ ही थाना बिचवा में लूट की योजना बना रहे एक मामले में भी वह वांछित चल रहा है पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल में भिजवा दिया है उसके पास से एक चोरी की अपाचे बाइक वह एक खोखा कारतूस तमंचा जमीन पर पड़ा हुआ बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक मैनपुरी थाना अध्यक्ष अमित सिंह के साथ सर्विलांस टीम के कर्मचारियों को बधाई दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |