पलिया शारदा पुल पर डबल डेकर बस पलटने से बाल- बाल बची – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

पलिया शारदा पुल पर डबल डेकर बस पलटने से बाल- बाल बची

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : लखीमपुर खीरी   :: अमरनाथ :: Date ::2 .11 .2022 :: पलिया शारदा पुल पर डबल डेकर बस पलटने से बाल- बाल बची

01-11-2022 को पलिया के शारदा पुल पर नदी में पलटते-पलटते बची डबल डेकर बस, टला बड़ा हादसा,बस में बैठी सवारियों की माने तो बस में लगभग 150 सवारियां थीं बस, ढखरुआ से दिल्ली सवारियां लेकर जा रही थी डबल डेकर प्राइवेट बस,में ओवरलोड सवारियां भरे होने से बस का टायर फटा और कमानिया भी टूट गई, जिससे बस पुल की रेलिंग की तरफ झुक गई और पलटते-पलटते बची,तमाम हादसों के बाद भी खीरी एआरटीओ इन डग्गामार बसों पर कार्रवाई पर ध्यान, नहीं दे रही है शारदा पुल पर अंधेरे में खड़ी है लगभग डेढ़ सौ सवारियां जिसमें महिलाएं और लड़कियां भी हैं शामिल सभी सवारियां हो रही है परेशान सवारियों ने बताया कि 600 किराये में दिल्ली ले जा रही थी बस,एक सवारी ने बताया कि नीचे सीटों पर तीन-तीन सवारियां, वहीं स्लीपर जिसमें एक सवारी होती है उसमें 6-6 सवारियां ठूस कर ले जा रही थी बस।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

01-11-2022 को पलिया के शारदा पुल पर नदी में पलटते-पलटते बची डबल डेकर बस, टला बड़ा हादसा,बस में बैठी सवारियों की माने तो बस में लगभग 150 सवारियां थीं बस, ढखरुआ से दिल्ली सवारियां लेकर जा रही थी डबल डेकर प्राइवेट बस,में ओवरलोड सवारियां भरे होने से बस का टायर फटा और कमानिया भी टूट गई, जिससे बस पुल की रेलिंग की तरफ झुक गई और पलटते-पलटते बची,तमाम हादसों के बाद भी खीरी एआरटीओ इन डग्गामार बसों पर कार्रवाई पर ध्यान, नहीं दे रही है शारदा पुल पर अंधेरे में खड़ी है लगभग डेढ़ सौ सवारियां जिसमें महिलाएं और लड़कियां भी हैं शामिल सभी सवारियां हो रही है परेशान सवारियों ने बताया कि 600 किराये में दिल्ली ले जा रही थी बस,एक सवारी ने बताया कि नीचे सीटों पर तीन-तीन सवारियां, वहीं स्लीपर जिसमें एक सवारी होती है उसमें 6-6 सवारियां ठूस कर ले जा रही थी बस।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!