नगर निकाय निवार्चन में कामिर्कों की तैनाती सूची न उपलब्धत होने पर नाराज़ दिखे अधिकारी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मैनपुरी :: अवनीश कुमार :: Date ::2 .11 .2022 :: नगर निकाय निवार्चन में कामिर्कों की तैनाती सूची न उपलब्धत होने पर नाराज़ दिखे अधिकारी
नगर निकाय निवार्चन में कामिर्कों की तैनाती हेतु सूची न उपलब्धत होने पर नाराज़ दिखे अधिकारी संबंधित विभागों के अधिकारियों 02 नवंबर तक अपने-अपने विभाग के कमर्चारियों की सूचना उपलब्धत कराए:– मुख्य विकास अधिकारी मैनपुरी 01 नवम्बर, 2022- मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी कामिर्क विनोद कुमार ने बताया कि संभावित लोकसभा उप निवार्चन एवं नगर निकाय निवार्चन के दृष्टिगत कामिर्कों की तैनाती हेतु विभागवार निधार्रित प्रारूप पर तैनात अधिकारियों, कमर्चारियों की सूची चाही गई थी।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
नगर निकाय निवार्चन में कामिर्कों की तैनाती हेतु सूची न उपलब्धत होने पर नाराज़ दिखे अधिकारी संबंधित विभागों के अधिकारियों 02 नवंबर तक अपने-अपने विभाग के कमर्चारियों की सूचना उपलब्धत कराए:– मुख्य विकास अधिकारी मैनपुरी 01 नवम्बर, 2022- मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी कामिर्क विनोद कुमार ने बताया कि संभावित लोकसभा उप निवार्चन एवं नगर निकाय निवार्चन के दृष्टिगत कामिर्कों की तैनाती हेतु विभागवार निधार्रित प्रारूप पर तैनात अधिकारियों, कमर्चारियों की सूची चाही गई थी। लेकिन अभी तक कुछ विभागों द्वारा कार्यरत कामिर्कों की सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है। जिस कारण मतदान कामिर्कों की फीडिंग के कार्य में विलंब हो रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक नेशनल थमर्ल पावर कारपोरेशन लिमि. भोगांव, भारतीय खाद्य निगम, जवाहर नवोदय विद्यालय, इलाहाबाद बैंक करहल ब्राॅच, इलाहाबाद बैंक भांवत चैराहा, आरिएन्टल बैंक ऑफ कामर्स, कैनरा बैंक कुरावली, कारपोरेशन बैंक, ग्रामीण बैंक आफ आयार्वतर्, रोजगार प्रशिक्षण संस्थान, बैंक ऑफ बड़ौदा मैनपुरी, बैंक ऑफ बड़ौदा नौनेर, बैंक ऑफ बड़ौदा औडेन्य पड़रिया, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया बिछिया विक्रमपुर, विजया बैंक द्वारा सूची उपलब्ध नहीं करायी गयी है। प्रभारी अधिकारी कामिर्क ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि कल दि. 02 नवंबर को अपराह्न 02 बजे तक प्रत्येक दशा में अपने-अपने विभाग में कायर्रत अधिकारियों, कमर्चारियों की सूचना निधार्रित प्रारूप पर विकास भवन के कक्ष संख्या-50 में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
