कासगंज के ग्राम पंचायत म्यासूर में बाल्मिकी समाज के लोगों को चारपाई पर बैठने पर सवर्णो ने जातिसूचक गलियों के साथ की मारपीट
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
कासगंज (ब्यूरो रिपोर्ट-रवीश कुमार )
कासगंज के ग्राम पंचायत म्यासूर में बाल्मिकी समाज के लोगों को चारपाई पर बैठने पर सवर्णो ने जातिसूचक गलियों के साथ की मारपीट
ग्राम थाना सहावरमें 5 दिन पहले एक बाल्मिकी समाज के दो व्यक्ति को चारपाई पर बैठने पर जातिवादी मानसिकता के लोगों ने बूरी तरह से पीटा ओर पुलीस ने कोई कार्यवाही नहीं । जब ये मामला भीम आर्मी के पास आया तो भीम आर्मी जिला अध्यक्ष विशाल कुमार च अपनी टीम के साथ थाने घेराव करने की चेतावनी दी । तो आनन फानन में पुलिस ने कल शाम को मुकदमा दर्ज कर लिए भीम आर्मी की पूरी टीम पीड़ित परिवार से मुलाकात करने ग्राम पहुंची और आश्वासन दिया अगर कोई आपके ऊपर दवाब बनाए जाता है तो भीम आर्मी आपके साथ है ।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ब्यूरो चीफ रवीश कुमार जाटव जनपद कासगंज
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |