थानाध्यक्ष संपूर्णानगर ने एक बार फिर कायम की मानवता की मिसाल
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :संपूर्णानगर- लखीमपुर खीरी :::अमरेंद्र सिंह : Date ::3 .11 .2022 :पुलिस के मानवीय चेहरे को सामने लाने की मिसाल बने हनुमन्त तिवारी कल मंगलवार को शाम करीब 7:00 बजे संपूर्णानगर कस्बे के पास एक बालक उम्र करीब 8 वर्ष अकेले भटकता हुआ मिला। पूछने पर उसने अपना नाम रज्जाक तथा पिता का नाम अफसर अली बताया।वह कहां का रहने वाला है इस बारे में पूछने पर वह अपना पता नहीं बता पा रहा था।उसको सुरक्षित थाने पर लाया गया।उसके खाने तथा गर्म कपड़ों का प्रबंध किया गया। तत्पश्चात चाइल्डलाइन से संपर्क करके उस बच्चे को चाइल्डलाइन के सुपुर्द किया गया।देर रात उसका पता(ग्राम दुर्गा पुरवा) तस्दीक होने पर चाइल्डलाइन से संपर्क करके उसके परिजन बच्चे को ले गए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
