मंचले को युवती छेड़ना भारी पड़ गया पुलिस ने भेजा जेल
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :मेरठ:::राजीव नानू : Date ::3 .11 .2022 :कल शाम को एक मंचले को युवती छेड़ना भारी पड़ गया है योगी सरकार में
जनपद मेरठ से एक बहुत बड़ी खबर आ रही है मामला थाना कंकर खेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत सरधना बाईपास सर्विस रोड का है मामला यह है कि एक युवती कोचिंग सेंटर से अपने घर लौट रही थी तभी पीछे एक युवक दौड़ता हुआ युवती की तरफ आया और युवती के साथ अश्लील हरकत करके भाग गया और मामले का जब खुलासा हुआ जब युवती रोने लगी तभी वहां से वहां से गुजर रहे लोगों ने युवती से जानकारी की तो युवती ने बताया कि एक युवक मेरे साथ छेड़खानी करके नंगला ताशी की तरफ भाग गया है।
सभी लोगों ने युवक की खोजबीन में जुट गए और आखिरकार युवक दबोच लिया गया है और जिसकी सूचना सरधना बाईपास पर ट्रैफिक पुलिस को दी गई तो ट्रेफिक पुलिस युवक को पुलिस चौकी पर ले आई और जब युवक से पूछताछ की गई तो युवक ने अपना सलमान बताया जोकि थाना कंकर खेड़ा क्षेत्र के ग्राम लाला मौहम्मदपुर का निवासी है और जब युवक की ट्रेफिक पुलिस की टीम ने तलाशी ली तो उस युवक की जेब से एक 32 बोर का कारतूस मिला और एक चाकू बरामद हुआ है जिसकी सूचना थाना कंकर खेड़ा पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सलमान को अपने कब्जे में ले लिया और थाने ले गई । रिपोर्टर राजीव नानू जिला मेरठ से ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |