नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल लाइव 24 भारत मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 99681 18192 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , सीडीओ ने कम्पोजिट विद्यालय किशनी का निरीक्षण किया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

सीडीओ ने कम्पोजिट विद्यालय किशनी का निरीक्षण किया

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मैनपुरी :: अवनीश कुमार :: Date ::4 .11 .2022 :: सीडीओ ने कम्पोजिट विद्यालय किशनी का निरीक्षण किया

मैनपुरी – मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने आज कम्पोजिट विद्यालय किशनी का निरीक्षण किया, निरीक्षण के समय उपायुक्त मनरेगा, खण्ड शिक्षा अधिकारी किशनी, खण्ड शिक्षा अधिकारी बेवर तथा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अन्य स्टाफ के साथ उपस्थित थीं, निरीक्षण के समय विद्यालय की बरामदे में स्टाफ के कमर्चारियों द्वारा अपनी मोटर साईकिल एवं स्कूटी को खड़ा कर दिया गया था, जिस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी को समस्त वाहन (मोटर साईकिल, स्कूटी एवं साइकिल) को बरामदे से हटाकर स्टेण्ड पर खडे़ कराये जाने के निर्देश दिये गये।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

मैनपुरी – मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने आज कम्पोजिट विद्यालय किशनी का निरीक्षण किया, निरीक्षण के समय उपायुक्त मनरेगा, खण्ड शिक्षा अधिकारी किशनी, खण्ड शिक्षा अधिकारी बेवर तथा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अन्य स्टाफ के साथ उपस्थित थीं, निरीक्षण के समय विद्यालय की बरामदे में स्टाफ के कमर्चारियों द्वारा अपनी मोटर साईकिल एवं स्कूटी को खड़ा कर दिया गया था, जिस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी को समस्त वाहन (मोटर साईकिल, स्कूटी एवं साइकिल) को बरामदे से हटाकर स्टेण्ड पर खडे़ कराये जाने के निर्देश दिये गये।    निरीक्षण के समय विद्यालय में अध्ययन-अघ्यापन का कायर् चल रहा था, विद्यालय में उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर पाया गया कि प्रधानाध्यापिका आदित्य कुमारी के अतिरिक्त 04 सहायक अध्यापक तथा 03 अनुदेशकों की तैनाती है, जो निरीक्षण के समय उपस्थित पाये गये। विद्यालय में कक्षा 01 से 08 तक कुल 187 बच्चे पंजीकृत हैं, जिसके सापेक्ष निरीक्षण के समय निम्न विवरण के अनुसार कुल 88 बच्चे उपस्थित थे, कक्षा 01 में पंजीकृत 24 के सापेक्ष 09, कक्षा 02 में पंजीकृत 22 के सापेक्ष 12, कक्षा 03 में पंजीकृत 20 के सापेक्ष 13, कक्षा 04 में पंजीकृत 23 के सापेक्ष 11, कक्षा 05 में पंजीकृत 15 के सापेक्ष 06, कक्षा 06 में पंजीकृत 26 के सापेक्ष 10, कक्षा 07 में पंजीकृत 34 के सापेक्ष 13 तथा कक्षा 08 में पंजीकृत 27 के सापेक्ष 14 बच्चे उपस्थित थे इस प्रकार विद्यालय में कुल 88 बच्चे उपस्थित थे। मध्यान्ह भोजन में आज दाल एवं रोटी बनी थी, रसोईघर का निरीक्षण करने पर खुले मशाले (ब्रान्डेड/पैकेट नहीं) पाये गये, मौके पर प्रधानाध्यापिका द्वारा मध्यान्ह भोजन चखा गया तथा उनके स्वयं के द्वारा नमक अधिक बताते हुए गुणवत्ता पर असन्तोष व्यक्त किया गया, जिससे स्पष्ट होता है कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर कोई रूचि नहीं ली जा रही है तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा भी विद्यालयों का नियमित निरीक्षण नहीं किया जा रहा है।  विद्यालय में उपलब्ध कम्पोजिट ग्रान्ट 2022-23 की जानकारी करने पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को ग्रान्ट की धनराशि खाते में आने की कोई जानकारी नहीं थी, वषर् 2021-22 में व्यय की गई ग्रान्ट की समीक्षा करने पर प्रधानाध्यापिका द्वारा अवगत कराया गया कि टंकी फिटिंग में रू. 7456.00, टंकी फिटिंग के लेबर चाजर् में रू. 1000.00, पुताई का सामान एवं लेबर में 11920.00, बाल पेंटिंग में रू. 3000.00, इण्टरनेट चाजर् में रू. 1060.00 बिजली फिटिंग व लेबर चाजर् में रू. 5500.00 व्यय किये गये हैं, उक्त के अतिरिक्त मल्टीपल हैण्डवास में खचर् रू. 9864.00, मल्टीपल हैण्डवास सटरिंग में रू. 6000.00, मल्टीपल हैण्डवास लेबर लेण्टर डालने हेतु रू. 3000.00 तथा मल्टीपल हैण्डवास प्लास्टर हेतु रू. 1200.00 व्यय किया गया, शासनादेश के अनुसार कम्पोजिट ग्रान्ट मरम्मत हेतु उपलब्ध कराई जाती है न कि नवीन निमार्ण हेतु, खण्ड शिक्षा अधिकारी को मल्टीपल हैण्डवास के नवीन निमार्ण हेतु नियम विरूद्ध व्यय की गई धनराशि की बसूली प्रधानाध्यापिका से कराये जाने के निदर्ेश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता का परीक्षण करने हेतु बरामदे में संचालित कक्षा 1 एवं 2 की संयुक्त कक्षा का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय कक्षा 01 एवं 02 की संयुक्त कक्षा में कोई भी अध्यापक उपस्थित नहीं था, विद्यालय में उपलब्ध समय सारणी अनुसार  जतिन्द्र सिंह अनुदेशक को कक्ष में उपस्थित होना चाहिए था किन्तु वह कक्षा 08 को पढ़ा रहे थे, जिसकी जानकारी भी किसी को नहीं थी, प्रधानाध्यापिका तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी यह भी नहीं अवगत करा सके कि कक्ष किस अध्यापक को शिक्षण कायर् कराया जाना था, उक्त तथ्यों से स्पष्ट है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी किशनी द्वारा भी विद्यालय का न तो निरीक्षण किया जा रहा है और नाही शिक्षण कायर् में कोई रूचि ली जा रही है, खण्ड शिक्षा अधिकारी किशनी द्वारा शिक्षण कायर् में रूचि न लिये जाने, विद्यालयों का निरीक्षण न किये जाने हेतु प्रथक से विशेष परिनिन्दा प्रविष्ट निगर्त किये जाने के निदर्ेश दिये गये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, विद्यालय में शौचालयों में जलापूतिर्, शिक्षण कायर् में विशेष प्रयास कराते हुए विद्यालय में समुचित साफ-सफाई कराये जाने हेतु प्रभावी कायर्वाही सुनिश्चित करें।   श्री कुमार ने विकास खण्ड किशनी के टेक होम राशन प्लान्ट का भी निरीक्षण के दौरान पाया कि टी.एच.आर. का संचालन अन्नपूणार् लघु उद्योग समूह द्वारा किया जाना है. समूह की सदस्य रचना गुप्ता द्वारा अवगत कराया गया कि एक बड़े हाल में मशीनों की स्थापना करा दी गई है तथा एक अन्य हाल में भण्डारण की व्यवस्था की गई है, वतर्मान में जनरेटर आदि सामान आना शेष है, मशीन एवं भण्डारण हेतु चयनित कक्षों मे ंटाइल्स न लगे होने के कारण खाद्य सामग्री खराब होने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए रचना गुप्ता को निदर्ेशित किया गया कि वह दोनों कक्षों में टाइल्स अथवा पत्थर आदि अधिकतम एक सप्ताह में लगवाना सुनिश्चित करें। मौके पर उपस्थित बी.एम.एम. को भी निदर्ेशित किया गया कि वह मौके पर उपस्थित रहकर 04 नवंबर तक फसर् आदि पर टाईल्स, पत्थर लगवाने का कायर् प्रारम्भ कराया जाना सुनिश्चित करायें, उक्त के साथ ही भण्डारण कक्ष को दो प्रथक-प्रथक भाग में तैयार कराना सुनिश्चित करें ताकि कच्चे माल एवं निमिर्त माल का प्रथक-प्रथक भण्डारण कराया जा सके, रचना गुप्ता को यह भी निदर्ेशित किया गया कि वह भण्डारण कक्ष तक वाहनों यथा ट्रक आदि के आने हेतु पक्के रास्ते का भी निमार्ण कराते हुए जनरेटर आदि की अधिष्ठापन की व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित करें।     टी.एच.आर. प्लान्ट की संचालिका श्रीमती गुप्ता द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि आई.सी.डी.एस. के अन्तगर्त सम्बन्धित लाभाथिर्यों को वितरण होने वाले पुष्टाहार के निमार्ण का कायर् प्लान्ट से कराकर निमिर्त उत्पाद का वितरण जनपद के आंगनवाड़ी केन्द्रों में किया जायेगा जिसके उपरान्त उक्त निमिर्त पुष्टाहार का वितरण लाभाथिर्यों को किया जायेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!