भाई-भाई का प्रेम बना चर्चा का विषय भाई की मृत्यु की सूचना पाते ही दूसरे भाई ने भी अपने प्राण दिये त्याग
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मैनपुरी :: अवनीश कुमार :: Date ::4 .11 .2022 :: औंछा – क्षेत्र के ग्राम नगला नया निवासी दीवान सिंह व राजन सिंह दोनों परिवार के भाई आपस में बहुत प्यार करते थे बचपन में साथ-साथ खेले और बड़े हुये राजन सिंह व दीवान सिंह में गहरी दोस्ती थी वह जब तक एक दूसरे से मिल नहीं लेते थे तब तक उनको चैन नहीं मिलता था दोनों भाइयों के घर पास-पास थे राजनसिंह बड़े भाई थे दीवान सिंह छोटे थे
भाई-भाई का प्रेम बना चर्चा का विषय भाई की मृत्यु की सूचना पाते ही दूसरे भाई ने भी अपने प्राण दिये त्याग
समय के साथ साथ वह बड़े हुये राजन सिंह इंटर कॉलेज के प्रवक्ता बन गये और दीवान सिंह व्यपार में चले गये मगर भाईयों में प्रेम की कोई कमी नहीं हुई धीरे-धीरे दोनों भाइयों की उम्र बढ़ती गयी और राजन सिंह 85 वर्ष के व दीवान सिंह 80 वर्ष के वृद्ध हो गये और बीमार हो गये जिसमें दीवान सिंह की सोमवार की दोपहर मृत्यु हो गयी जिसकी सूचना पाते ही उनके बड़े भाई राजन सिंह को प्राप्त हुई तो उन्होंने भी मंगवार की दोपहर अपने प्राण त्याग दिये जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है भाई-भाइयों का प्रेम चर्चा का विषय बना हुआ है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |