बल्ह के बी के टेलर नेरचौक और सरदार अमरीक सिंह ने बसपा प्रत्याशी प्रो प्रेम कुमार हवाल को दिया समर्थन, कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : लखीमपुर-खीरी :: मुकेश भारती :: Date ::5 .11 .2022 ::बल्ह के बी के टेलर नेरचौक और सरदार अमरीक सिंह ने बसपा प्रत्याशी प्रो प्रेम कुमार हवाल को दिया समर्थन, कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर
04 नवंबर 2022 बल्ह विधानसभा क्षेत्र के नेरचौक कस्बे के बी के टेलर और सरदार अमरीक सिंह ने युवा नेता प्रो प्रेम कुमार हवाल बसपा प्रत्याशी बल्ह विधानसभा क्षेत्र को समर्थन दिया उन्होंने कहा की एम टेक इंजीनियरिंग की डिग्री करके और इंजिनियरिंग कालेज के शिक्षक की नोकरी छोड़कर समाज सेवा का जज्बा लेकर बल्ह विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा का संकल्प लिया है ।प्रजापति हरी चंद गोयल, प्रभारी बसपा जिला मण्डी, हिमाचल प्रदेश ने प्रो प्रेम कुमार हवाल को बल्ह का हीरा बताया ऐसे हीरे सेवक का इंतजार बल्ह की जनता बरसो से कर रही थी अब जाकर इंतजार खत्म हुआ है। बल्ह विधानसभा क्षेत्र की जनता पिछली सरकारों से बहुत दुखी है अब सभी दुखी मन की पुकार पूरी करने का समय आ गया है जनता नए बदलाब के लिए बसपा प्रत्याशी प्रो प्रेम कुमार हवाल के पक्ष में मतदान करे ।
प्रजापति हरी चंद गोयल ने कहा की तवे पर रखी रोटी अगर पलटी जाए तो जल जाती है जैसे रोटी पलटना जरूर था ऐसे ही सरकार पलटना भी जरूरी है ताकि हर गरीब की पुकार सुनी जा सके और नए चेहरे को मौका मिले जो की 24 घटे आपकी सेवा में सदैव तत्पर और विकास के नए मार्ग खोलने में हुनर रखता हो । अब समय की मांग है की नई उमग और ऊर्जा के साथ बल्ह विधानसभा क्षेत्र फले फूले और तरक्की करे ।
बी के टेलर और सरदार अमरीक सिंह ने युवाओं से निवेदन किया की युवा पीढ़ी खुद में चेतना पैदा करे । बल्ह विधानसभा क्षेत्र में नया बदलाब लाए और जीत का नया इतिहास रच दे।
एक साथ 15 फोटो चित्रकारी हाथ से बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड -नूरजहां अंसारी जनपद बदायूँ से ख़ास बातचीत
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |