सीआईए स्टाफ कालावाली का शराब तस्करों पर बड़ा प्रहार – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

सीआईए स्टाफ कालावाली का शराब तस्करों पर बड़ा प्रहार

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : कालांवाली सिरसा  :: कपिल यादव :: Date ::06 .11 .2022 ::सीआईए स्टाफ कालावाली का शराब तस्करों पर बड़ा प्रहार। करीब 20 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब की खेप से भरा एक ट्रक पकडा , एक आरोपी गिरफतार,गुजरात में की जानी थी पकड़ी गई शराब की सप्लाई । जिला भर मे नशा तस्करो के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की सीआईए कालावाली पुलिस ने डबवाली चोटाला रोड पर डी.ए.वी. स्कूल डबवाली के नज़दीक से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप से भरा एक ट्रक न. RJ-52-GA-7173 चालक आरोपी सहित पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है । इस सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए सीआईए कालावाली प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान किशनाराम पुत्र कोजाराम निवासी गाँव बलाना पोस्ट ऑफिस अरणाये जिला जालौर ( राजस्थान ) के रूप में हुई है ।

ट्रक की बॉडी मे लकड़ी के गुटको के निचे लोहे की चादर से बॉक्स बनाकर छुपाकर रखी हुई कुल 505 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद ।

उन्होंने बताया कि सीआईए कालावाली की एक पुलिस टीम जिसमे हैड कांस्टेबल प्रहलाद सिंह, कुलदीप सिंह , राजविंदर सिंह, अमित, हरविंदर, हरदीप शामिल थे । उक्त पुलिस टीम गस्त के दौरान डबवाली मे चौटाला रोड पर मौजूद थी कि इसी दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण जानकारी मिली कि अवैध शराब से भरा हुआ एक ट्रक जिसको किशनाराम पुत्र कोजाराम निवासी गाँव बलाना पोस्ट ऑफिस अरणाये जिला जालौर राजस्थान चला रहा है जो उक्त व्यक्ति शराब को लकड़ी के गुटको के निचे छुपाकर पंजाब से कम दामों पर लाकर गुजरात, राजस्थान मे सप्लाई करता है ओर ट्रक डबवाली मे प्रवेश कर चुका है और चोटाला की तरफ आ रहा है तथा राजस्थान, गुजरात जाने वाला है ।
सीआईए कालावाली प्रभारी राजपाल ने बतलाया कि प्र. सि. प्रहलाद सिंह के नेतृत्व मे पुलिस टीम उक्त सूचना को पाकर मुताबिक सूचना डबवाली चोटाला रोड पर डी.ए.वी. स्कूल डबवाली के नज़दीक नाकाबंदी की उप डबवाली शहर की तरफ से एक 12 चक्का ट्रक आता हुआ दिखाई दिया जिसको रुकने का इशारा करके ट्रक को साइड मे लगवाकर रकवाया जो ट्रक ड्राइवर निचे उतरकर भागने की कोशिश करने लगा जिसको शक की बिनाह पर काबू करके नाम पता पूछा और ट्रक ड्राइवर ने पूछताछ पर ट्रक मे लकड़ी के गुटको के निचे लोहे की चादर से पूरे ट्रक के अंदर बक्शा बनाकर छुपाकर रखी हुई अवैध शराब होने बारे सहमति जताई जिस पर ट्रक की तलाशी लेने पर Agro waste Briquettes के निचे बनी लोहे की चादर को काटने पर कुल 505 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई । जिस पर पकड़े गये आरोपी वा इस शराब तस्करी मे शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा न. … दिंनाक 05.11.2022 धारा 61(1)a Ex.Act. 4/2020, 420 IPC थाना शहर डबवाली दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरु कर दी गयी है । पकड़े गये आरोपी को अदालत मे पेश करके पुलिस रिमांड हासिल करके शराब तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की भी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!