अयोध्या में गौष्ठी के दौरान हुआ कंबल वितरण कार्यक्रम
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :अयोध्या :: फूलचन्द्र :: Date :: 7 .11 .2022 ::अयोध्या में गौष्ठी के दौरान हुआ कंबल वितरण कार्यक्रम
इस्लाम और इंसानियत पर आयोजित हुई गोष्ठी ,गौष्ठी के दौरान हुआ कंबल वितरण कार्यक्रम आपको बताते चलें कि अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र के सोनखरी गांव के ग्लोबल इंटर कॉलेज में आयोजित हुई गोष्ठी जिसका शीर्षक
“इस्लाम और इंसानियत रहा, उक्त अवसर पर गरीब असहायों को कंबल वितरण किया गया।यह कम्बल वितरण कार्य विगत 20 बर्षो से किया जा रहा है,जिसको आगे बढ़ाते हुए,इस बर्ष भी कम्बल वितरण किया गया,यह कार्यक्रम गरीबों की मदद् में सामाजिक संस्था फलाहुल मुस्लमीन सोनखरी व जमीयत-ए- उल्मा-ए-हिन्द के बैनर तले कार्यक्रम हुआ आयोजित।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
इस्लाम और इंसानियत पर आयोजित हुई गोष्ठी ,गौष्ठी के दौरान हुआ कंबल वितरण कार्यक्रम आपको बताते चलें कि अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र के सोनखरी गांव के ग्लोबल इंटर कॉलेज में आयोजित हुई गोष्ठी जिसका शीर्षक “इस्लाम और इंसानियत रहा, उक्त अवसर पर गरीब असहायों को कंबल वितरण किया गया।यह कम्बल वितरण कार्य विगत 20 बर्षो से किया जा रहा है,जिसको आगे बढ़ाते हुए,इस बर्ष भी कम्बल वितरण
किया गया,यह कार्यक्रम गरीबों की मदद् में सामाजिक संस्था फलाहुल मुस्लमीन सोनखरी व जमीयत-ए- उल्मा-ए-हिन्द के बैनर तले कार्यक्रम हुआ आयोजित। उक्त कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि मो0 तौफीक अब्दुलस्सतार साहब तथा विशिष्ट अतिथि बीजेपी के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, रामजन्म भूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास व बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इक़बाल अंसारी भी रहे मौजूद।जिस मौके पर गरीब असहाय परिवार के सदस्यों को सैकड़ों से अधिक लोगों को किया गया कंबल वितरित। इस्लाम और इंसानियत गोष्ठी में वक्ताओं की कड़ी में डाक्टर मेराज फातिमा बेग हास्पिटल, आपरेशन में सहयोग देने का दिया आश्वासन, प्रबंधक मोहम्मद अख्तर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इंसान को शिक्षा पर महत्व देना चाहिए, शिक्षा के जरिए अच्छे व बुरे का पहचान की जा सकती हैं,ईश्वर ने सभी इंसान बनाकर भेजा है,बसुदैव कुटुम्ब उदाहरण है ठीक उसी
प्रकार से इंसान को इंसानियत का वसूल बनाकर रखना चाहिए, इंसानियत भाषण देने के लिए नहीं ,प्रेटकल में उतारने की जरूरत है, वहीं दूसरी तरफ अवधेश पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि ईश्वर सभी को एक ही पद्धति से जन्म देने का कार्य किया है,यानि मां की कोक से जन्म मिला है, वहीं दिनेश शास्त्री ने अपने संबोधन में कहां कि
मानवता व इंसानियत सभी धर्मों से उपर है, जिसके माध्यम से हर प्राणी व एक दूसरे की मदद् से देश व समाज की प्रगति हो सकती है,अयोध्या जन्मभूमि के मुख्य पुजारी ने अपने संबोधन में कहा कि मानवता व समाज कल्याण के लिए गरीबों के लिए दया भाव रखना चाहिए और सेवा करने का उद्देश्य बनाना चाहिए,देश पूंजीपतियों के व्यक्तिगत खजाना भरने से देश से गरीब नहीं मिट सकती है, ग़रीबी बढ़ जाती है, तमाम दल गरीबी खत्म करने की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ गरीबों के पास पैसें के आभाव में उन गरीबों का सही इलाज नहीं होता,और उनकी मौत भी हो जाती है, उक्त गोष्ठी कार्यक्रम में तमाम वक्ताओं ने एक दूसरे की
कड़ी को जोड़ते हुए, एक ही तरफ ईशारा करते हुए कहा समाज सेवा व दया भाव के जरिए लोगों की मदद् व जनकल्याण सम्भव है इस कार्यक्रम को फलाहुल मुस्लमीन के चेयरमैन मौलाना अहमद सिराज व जमीयत-ए- उल्मा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद अहमद कासमी ने क्षेत्र वासियों के लिए गरीब असहाय परिवारों को निशुल्क एम्बुलेंस साधना उपलब्ध करा दिया और उसी के साथ अपने सामाजिक
संस्था द्वारा रामपुर मगन बाजार में सार्वजनिक शौचालय निर्माण करवाने के लिए घोषणा की है,जमीन का प्रास्तव मांग है, निर्माण के सभी धन खर्च करने का दिया गया आश्वासन इसके चलते क्षेत्र वासियों को राहत की सांस मिल सकेंगी, उक्त मौके पर मौजूद गणमान्य लोगों ने ऐसे परोपकार में बढ़ रहे कदम को काफी सराहा । जिस मौके पर अब्दुल रहमान शाहब, हाफिज सैय्यद मोहम्मद रोशन शाहब, धर्मेन्द्र कुमार मास्टर, आचार्य सतेन्द्र दास,ए ए फैजाबादी, हरिश्चंद्र निषाद सदस्य जिला पंचायत, पारसनाथ यादव, सहित हजारों की संख्या में महिला व पुरुष रहे मौजूद।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |