लखनऊ के मडियांव में एटीएम से पैसा चोरी करने वाले मां-बेटे समेत तीन गिरफ्तार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
मथुरा : (विजय कुमार- सिटी रिपोर्टर)
लखनऊ के मडियांव में एटीएम से पैसा चोरी करने वाले मां-बेटे समेत तीन गिरफ्तार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने मडियांव इलाके में एक मकान पर छापा मारकर एटीएम से पैसा चोरी करने की घटना का खुलासा करते हुए मां-बेटे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि बैंक ऑफ बडौदा के एक एटीएम से लाखों रुपया चोरी कर लिया गया था। इस सिलसिले में 20 मई को मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई थी। उन्होंने बताया कि मडियांव थाना प्रभारी मनोज सिंह को सूचना मिली कि गोमती विहार कालोनी एक मकान में शैलेन्द्र सिंह, रवि और उसकी मां नन्ही सिंह पैसा का बटवारे के लिए एक्त्र हैं।इस सूचना पर मनोज सिंह पुलिस बल के साथ बताये गये मकान में दविश दी और मौके से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एटीएम से चोरी किया गया 11 लाख 15 हजार रुपया बरामद किया। उन्होंने बताया कि पूछताछ पर शैलेन्द्र ने बताया कि वह एटीएम में कैश लोडिंग का काम करता है। उन्होंने बताया शैलेन्द्र को एटीएम कोड की जानकारी थी। शैलेन्द्र ने 18 मई को मोहिब्बुलापुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से रुपया निकाला था। इस में उसकी ममद रवि और उसकी मां ने की थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |