Lakhimpur News: आंगनबाड़ी कार्यकत्री को मिलने वाला पोषाहार हर महीने गर्भवती व बच्चो में बांटा जा रहा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : लखीमपुर खीरी :: अमरेंद्र सिंह :: Date ::14 .11 .2022 : : Lakhimpur News:आंगनबाड़ी कार्यकत्री को मिलने वाला पोषाहार हर महीने गर्भवती व बच्चो में बांटा जा रहा
Lakhimpur News:बाल विकास परियोजना का एक ऐसा केंद्र चंदनपुरवा जहां पर हर माह वितरण किया जाता पोषाहार। निघासन लखीमपुर खीरी निघासन क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र चंदनपुरवा में बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकात्री को मिलने वाला पोषाहार हर महीने गर्भवती व बच्चो में बांटा जा रहा है। कुछ अज्ञात लोग चंद टुकड़ों के लालच में चंदन पुरवा केंद्र की शिकायत की, शिकायत सुनते ही निघासन सीडीपीओ मंजू वर्मा ने मौके पर जाकर जांच किया जिसमे सभी गांव की महिलाओं एवं बच्चो ने बताया हम सब हर महीने पोषाहार पाते हैं।जिससे टुकड़ों के लालची अज्ञात सिकायतकर्ताओ के नही लगा कुछ हाथ ,रह गए खाली हाथ।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
Lakhimpur News:बाल विकास परियोजना का एक ऐसा केंद्र चंदनपुरवा जहां पर हर माह वितरण किया जाता पोषाहार। निघासन लखीमपुर खीरी निघासन क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र चंदनपुरवा में बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकात्री को मिलने वाला पोषाहार हर महीने गर्भवती व बच्चो में बांटा जा रहा है। कुछ अज्ञात लोग चंद टुकड़ों के लालच में चंदन पुरवा केंद्र की शिकायत की, शिकायत सुनते ही निघासन सीडीपीओ मंजू वर्मा ने मौके पर जाकर जांच किया जिसमे सभी गांव की महिलाओं एवं बच्चो ने बताया हम सब हर महीने पोषाहार पाते हैं।जिससे टुकड़ों के लालची अज्ञात सिकायतकर्ताओ के नही लगा कुछ हाथ ,रह गए खाली हाथ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |