Lakhimpur Kheri News :: भूमि विवाद में पिता-पुत्र के बीच फायरिंग, दोनों घायल
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : Lakhimpur Kheri :: :: Date ::17 .11 .2022 :: भूमि विवाद में पिता-पुत्र के बीच फायरिंग, दोनों घायल
पलियाकलां।लाइसेंसी रिवॉल्वर से चली गोली बेटे के हाथ में लगी, बेटे की गोली से पिता भी मामूली जख्मी पुत्र ने तहरीर देकर पिता पर लगाया जान से मारने का आरोप, पिता भी देंगे पुत्र के खिलाफ तहरीर पलियाकलां। इलाके के ऐंठपुर गांव में जमीन के विवाद में पिता-पुत्र के बीच फायरिंग हो गई। पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से चली गोली पुत्र के हाथ में लगी है, जबकि पिता के पैर से छूकर गोली निकल गई। मामले में पुत्र ने पुलिस में तहरीर देकर पिता पर गोली मारने का आरोप लगाया है। वहीं पिता का दावा है कि उसके पुत्र ने उसके पास से लाइसेंसी रिवॉल्वर छीनकर पहले अपने हाथ में गोली मारी और फिर उस पर फायरिंग कर दी। घायल पुत्र को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
इलाके के ऐंठपुर गांव निवासी 90 वर्षीय टहल सिंह और उनके पुत्र चरनजीत सिंह के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। बुधवार को खेत में विवाद हुआ तो मामला बढ़कर फायरिंग में बदल गया। जानकारी के मुताबिक, टहल सिंह के दो पुत्र चरनजीत (52) और करमजीत सिंह (50) हैं। बड़ा बेटा चरनजीत खेतीबाड़ी करता है तो वहीं छोटा बेटा करमजीत कनाडा में रहता है। बताते हैं कि जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद है। मामले में पिता टहल सिंह का कहना है कि बुधवार को उनका बड़ा बेटा खेत जुतवाने के लिए एक अन्य युवक के साथ ट्रैक्टर लेकर आया था। इसकी सूचना पर वह खेत की ओर गए और फोटो खींचने का प्रयास किया। तभी साथ आए युवक ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया। इसी बीच पुत्र चरनजीत ने उनके पास मौजूद रिवाल्वर छीनकर उन पर फायरिंग कर दी। एक गोली उनके हाथ की कलाई के पास से गुजर गई, जबकि दूसरी गोली पैर के घुटने के पास से गुजरी। इसके बाद हवाई फायर करने के बाद पुत्र ने एक गोली अपने बाएं हाथ पर मार ली।
मामले में पुलिस को तहरीर देते हुए पुत्र चरनजीत सिंह ने बताया कि करीब आठ माह से जमीन को लेकर उसका पिता से विवाद है। पहले उन्होंने जमीन उसके नाम की और अब उसका मूल्य बढ़ जाने के बाद जमीन फिर से वापस मांग रहे हैं। इसी बात के विरोध पर उनके पिता ने बुधवार को उन पर गोली चला दी जो उनके बाएं हाथ पर लगी है। मामले में पुलिस को तहरीर देकर रिवाल्वर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।इस बारे में कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, गोली किसने चलाई है और कैसे लगी है इसके बारे में जांच के बाद ही पता चलेगा। मौका मुआयना किया गया है अभी चरनजीत की तरफ से तहरीर मिली है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |