DM मैनपुरी ने मतगणना स्थल कृषि उत्पादन मंडी समिति का स्थलीय भ्रमण किया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

DM मैनपुरी ने मतगणना स्थल कृषि उत्पादन मंडी समिति का स्थलीय भ्रमण किया

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मैनपुरी ::अवनीश कुमार  :: Date ::23 .11 .2022 ::01 दिसम्बर से मतगणना का कार्य पूर्ण होने तक कृषि उत्पादन मंडी समिति का पूरा क्षेत्र नो-मैन्स-लैंड घोषित रहेगा- जिला निवार्चन अधिकारी

मैनपुरी जिला निवार्चन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने लोकसभा उप निवार्चन-22 की मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु पार्टी रवानगी, मतगणना स्थल कृषि उत्पादन मंडी समिति का स्थलीय भ्रमण कर पार्टी रवानगी, मतगणना संबंधी तैयारियों का जायजा लेते हुये अधिशाषी अभियंता लोक निमार्ण से कहा कि वैरिकेडिंग का कार्य पूरी मजबूती से किया जाये। पार्टी रवानगी से लेकर मतगणना तक की सभी तैयारियां 30 नवम्बर तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर ली जायें। 01 दिसम्बर से कृषि उत्पादन मंडी समिति का पूरा क्षेत्र नो-मेन्स-लैंड घोषित रहेगा। इस परिसर में सिफर् ड्यूटी पर तैनात कर्मी ही प्रवेश कर सकेंगे, कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति 01 दिसम्बर से मंडी समिति में प्रवेश नहीं कर सकेगा। उन्होने सचिव मंडी को निदेर्शित करते हुये कहा कि निवार्चन कार्य हेतु प्रयोग की जाने वाली जिन दुकानों, शेड को अधिग्रहीत किया गया है। उन्हें तत्काल खाली कराया जाये, मतगणना हेतु प्रयोग में लाये जाने वाले सभी चबूतरों, दुकानों, स्ट्रॅागरूम के सभी कमरों को अधिशासी अभियन्ता लोक निमार्ण  विभाग अपनी देखरेख में तत्काल ठीक करायें।

ड्यूटी पर तैनात कामिर्कों, बैरीकेडिंग आदि का कार्य करने वाले व्यक्तियों के अलावा अन्य किसी व्यक्ति का प्रवेश रहेगा वजिर्त-अविनाश

         श्री सिंह ने प्रभारी अधिकारी यातायात, रूटचाटर् से कहा कि पार्टी रवाना होने के लिए विधान सभावार वाहनों को खड़ा किया जायें। सभी वाहनों पर नम्बरिंग हो और वही नम्बर कामिर्को के डियूटी प्रपत्र पर भी दर्ज हो ताकि उन्हें वाहन ढूढ़ने में कोई असुविधा न हो। प्रत्येक वाहन का लेआउट, कौन सा वाहन कहां खड़ा होगा, का खाका तैयार कर वाहनों के पाकिर्ंग की व्यवस्था करें, मण्डी में ही मतदान के बाद ईवीएम जमा होगी। इस दृष्टि से अभी से खाका तैयार कर आवश्यकतानुसार बैरीकेडिंग की जाये ताकि व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की चूक न हो। उन्होने कहा कि फोसर् के रूकने हेतु भी सभी व्यवस्थायें पूणर् की जाये, मण्डी परिसर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये। लोकसभा उप निवार्चन-2022 हेतु पार्टी रवानगी एवं मतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे, सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से पूर्ण हो।

   जिला निवार्चन अधिकारी ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र मैनपुरी के कामिर्कों हेतु वाहन गेट नम्बर-01, विधानसभा क्षेत्र भोगांव के कामिर्कों हेतु वाहन गेट नम्बर-02 के समीप, विधानसभा क्षेत्र किशनी, करहल के कामिर्कों हेतु वाहन गेट नम्बर-03 स्टेडियम की ओर से करहल, किशनी गणना पंडाल के पीछे खडे़ होंगे। सम्बन्धित विधानसभा के मतदान कामिर्क को निधार्रित स्थलों से वाहन उपलब्ध होंगे। उन्होने अधिशाषी अभियंता लोक निमार्ण से कहा कि स्ट्राॅगरूम में ईवीएम, वीवी पैट रखने हेतु बनाये गये प्रत्येक बाॅक्स पर गहरे रंग से नम्बरिंग करायें। प्रत्येक स्ट्राॅगरूम के बाहर लोकसभा उप निवार्चन-2022 लिखवाना सुनिश्चित करें। स्ट्राॅगरूम की सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद रहें, सीसीटीवी कैमरे इस प्रकार लगाये जायें, कि प्रत्येक स्ट्राॅगरूम उनकी ज़द में रहे, जिन कमरों में स्ट्राॅगरूम बनाये जाने हैं। उनकी छतों को अवश्य देखा जाये, सफाई के साथ-साथ कमरों में सीलन से बचाव के मुकम्मल इंतजाम किये जायें। स्ट्राॅगरूम से गणना पंडाल तक ईवीएम को ले जाने वाले मार्ग पर सुरक्षा के दृष्टिगत मजबूत बैरिकेडिंग करायी जाये।

         इस दौरान पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, अधिशाषी अभियंता लोक निमार्ण सुधीर भारद्वाज, सचिव मंडी एन.के. कोहली, अवर अभियंता लोक निमार्ण कमल कुमार आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!