पतैली हाट कांड में माले कार्यकर्ता सहित अन्य निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी के खिलाफ धरना
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
समस्तीपुर: (जकी अहमद- ब्यूरो रिपोर्ट )
पतैली हाट कांड में माले कार्यकर्ता सहित अन्य निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी के खिलाफ धरना।
उजियारपुर थाना के दलाल-विचौलिया के इशारों पर निर्दोष ग्रामीणों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है- फूलबाबू सिंह ।
*निर्दोष ग्रामीणों की गिरफ्तारी के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा – भाकपा-माले । उजियारपुर थाना कांड संख्या-147/021 पतैली हाट में लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस वालों पर हमला के मामले में माले कार्यकर्ता अमित कुमार राम सहित अन्य निर्दोष ग्रामीणों की गिरफ्तारी पर भाकपा-माले नेता फूलबाबू सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि उजियारपुर थाना को दलाल ,विचौलिया और शराब के धंधेबाज चलाते हैं। अमित कुमार राम पिछले महीने के 25 तारीख से अपने ससुराल लाटबसेपुरा में थे । पतैली हाट कांड में दलाल-विचौलिया के कहने पर थानाध्यक्ष ने निर्दोष ग्रामीणों को नामजद अभियुक्त बनाने और गिरफ्तार करने का काम किया है । भाकपा-माले निर्दोष कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को मुकदमा में फर्जी तरीके से फंसाने और गिरफ्तारी करने पर चुप नहीं बैठने वाली है । प्रखंड कमेटी सदस्य गंगा प्रसाद पासवान ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान कोविड-19 का पालन करते हुए गांव-गांव में पुलिसिया तानाशाही के खिलाफ धरना दिया जाएगा और लॉक डाउन खत्म होते ही निर्दोषों को फंसाए जाने के खिलाफ जोरदार तरीके से थाना पर प्रर्दशन किया जाएगा । कोरबद्धा में शारीरिक दुरी बनाते हुए धरना कि अध्यक्षता अर्जून दास ने किया । धरना में उपस्थित मीना देवी,संजू देवी,विन्दु देवी, मेघनी देवी, रामेश्वर दास, युगल दास,शम्भु दास के अलावे आजाद, धर्मेंद्र कुमार और छात्र संगठन आइसा के जिला उपाध्यक्ष ललित सहनी भाग लेते हुए भाकपा-माले के केन्द्रीय कंट्रोल कमिशन के अध्यक्ष कॉ० रामजतन शर्मा असामायिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दिया ।
समस्तीपुर(जकी अहमद)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |